Elabharthi Bihar: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बिहार सरकार बिहार के प्रत्येक नागरिक को जो 60 वर्ष के या उससे ऊपर हैं वृद्धावस्था पेंशन प्रदान करती है। यह पेंशन एक प्रकार से बिहार के वृद्ध नागरिकों की लाइफलाइन है। यह पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बिहार के वृद्ध नागरिकों को मिलती है।
पेंशन की राशि प्रति माह 400 रुपया है। 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र होने पर यह राशि बढ़कर 500 रुपए प्रति माह हो जाती है जिसके लिए SSPMIS Bihar पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आईए जाने क्या है इसकी प्रक्रिया और कैसे कर सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन।
Table of Contents
ToggleElabharthi Bihar क्या है ?
Elabharthi Bihar सरकार द्वारा जारी एक सरकारी वैबसाइट है, जहाँ पूरे बिहार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के ब्योरे अपडेट किए जाते हैं। जिसमें विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन तथा वृद्धावस्था पेंशन भी शामिल है। Elabharthi पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी अपने पेंशन के भुगतान की जानकारी ले सकते हैं, EKYC की स्थिति चेक कर सकते हैं, शिकायत दर्ज करा सकते हैं तथा CSC के द्वारा इसी पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण भी किया जाता है।
अर्थात यह पोर्टल सरकार तथा लाभार्थी दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। अब लाभार्थियों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है इस पोर्टल के माध्यम से अब लाभार्थी घर बैठे ऑनलाइन अपने पेंशन की स्थिति पर नजर रख सकते हैं।
Elabharthi Bihar Overviews
पोस्ट का नाम | Elabharthi Bihar |
पोस्ट का प्रकार | सरकारी योजना |
योजना का नाम | वृद्धावस्था पेंशन योजना |
द्वारा शुरू की गई | बिहार सरकार |
लाभार्थी | 60 वर्ष या उससे अधिक बिहार के सभी नागरिक |
लाभ | ₹400 प्रतिमाह, 80 वर्ष की अवस्था होने पर ₹500 प्रतिमाह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
SSPMIS Bihar पोर्टल क्या है ? तथा यहाँ से वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन कैसे करें ?
SSPMIS Bihar (sspmis.bihar.gov.in) सरकार द्वारा शुरू की गई एक अन्य वैबसाइट है। जिसके माध्यम से बिहार के नागरिक वृद्धावस्था पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और किए गए आवेदन की स्थिति भी यहाँ से देख सकते हैं। SSPMIS वैबसाइट बिहार की आम जनता के लिए खुला हुआ है, तथा आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन या शुल्क की जरूरत नहीं होती। आज हम इसी वैबसाइट के माध्यम से वृद्धा पेंशन का ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी विधि आपको बताएँगे जो बड़ी ही सरल है।
SSPMIS पोर्टल द्वारा आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड की छाया प्रति
- निर्वाचन पहचान पत्र की छाया प्रति
- बैंक पासबुक की छाया प्रति
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार सत्यापन दस्तावेज़
आवेदन के लिए पात्रता
- 60 वर्ष या उससे अधिक बिहार के सभी स्त्री पुरुष
- जिनके पास एक आधार लिंक्ड बैंक खाता हो
आवेदन की प्रक्रिया
जो भी व्यक्ति पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते है निम्नलिखित विधि का पालन कर सरलता से आवेदन कर पाएंगे:
- दिये गए लिंक https://www.sspmis.bihar.gov.in/ पर जाएँ
- यह आपको बिहार सरकार वृद्धावस्था पेंशन की आधिकारिक वैबसाइट पर ले जाएगा
- जो कुछ इस प्रकार का होगा। यहाँ आप “Register for MVPY” पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा (नीचे दर्शाये गए चित्र जैसा होगा )
- यहाँ दाहिने तरफ Download Aadhar Consent Form पर क्लिक करें ।
- Form Download कर लें जिसमें 3 Form Download होगा।
- वृद्धा पेंशन फॉर्म (प्रपत्र-1)
- सहमति पत्र-1
- सहमति पत्र-2
होगा।
- वृद्धा पेंशन का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अन्य 2 फॉर्म प्रपत्र-1, तथा सहमति पत्र -2 की आवश्यकता नहीं होती
- अभी सिर्फ सहमति पत्र-1 की जरूरत है। इस फॉर्म में लाभार्थी का नाम, आधार संख्या, और मोबाइल नंबर लिख कर साइन या लाभार्थी के अंगूठा का निसान करा लें, एक पहचानकर्ता का भी साइन लगेगा जो कोई भी हो सकता है जैसे ग्राम पंचायत का कोई सदस्य जैसे:-वार्ड-सदस्य, सरपंच, मुखिया इत्यादि।
- अब लाभार्थी के दस्तावेजों, आधार, पहचान-पत्र, बैंक पासबुक तथा इस सहमति पत्र-1 का अलग-अलग PDF बना लें प्रत्येक का साइज़ 200 KB से कम रखें पासपोर्ट साइज़ फोटो JPEG में 30-50 KB के बीच रखें।
- अब उसी फॉर्म में डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, पहचान-पत्र संख्या, पहचान-पत्र में नाम, आधार संख्या, आधार में नाम, जन्म की तारीख डाल कर नीचे की तरफ “Validate Aadhar (आधार सत्यापित करें)” पर क्लिक करें आधार सत्यापित होने के बाद Proceed पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जो नीचे दर्शाये गए चित्र जैसा होगा
- अब कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा यहाँ एक ही फॉर्म के 2 हिस्से दिखाये गए हैं।
- यहाँ आपको जेंडर, केटेगेरी, मोबाइल नंबर, पता, बैंक खाता डीटेल पूछी गई सारी जानकारी सही-सही भरना है।
- और नीचे जो आपने दस्तावेजों के PDF बनाएँ हैं उसे और फोटो अपलोड करना ह।
- फिर “I Agree” पर टिक कर Submit Applicant Details पर क्लिक करें।
- यह आपको अगले पेज पर ले जाएगा यहाँ एक बार लाभार्थी डिटेल्स और दस्तावेज़ इत्यादि देख लें (Preview)
- और फ़ाइनल submit कर दें और रिसीट download कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
अब आपका मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन का आवेदन पूर्ण हो चुका है यह आवेदन अब ऑनलाइन ही सत्यापन के लिए पहले पंचायत सेवक, फिर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और फिर PFMS जाएगा 1-2 महीने के अंदर लाभार्थी का पेंशन चालू हो जाएगा।
Elabharthi Payment Status (लाभार्थी के भुगतान की स्थिति कैसे देखें )?
यदि आप Elabharthi पोर्टल द्वारा किसी भी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी के भुगतान की स्थिति (Elabharthi Payment Status) देखना चाहते हैं तो निम्नलिखित विधि से देख सकते हैं:
- सबसे पहले elabharthi की आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ जिसका पता https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/Default.aspx है।
- होम पेज पर ऊपर मेनू में Payment Report पर कर्सर ले जाएँ वहीं पहले नंबर पर ही आपको Check Beneficiary/Payment Status विकल्प मिलेगा उसका चयन करें।
- यहाँ Financial Year चुने फिर लाभार्थी के डिटेल के लिए 3 ऑप्शन होंगे लाभार्थी संख्या, आधार संख्या और खाता संख्या इनमें से जो भी उपलब्ध हो चुन लें
- और आगे के खाली खाने मे भरे और search बटन पर क्लिक करें आपको लाभार्थी का पेमेंट स्टेटस का पता चल जाएगा।
- साथ ही साथ पेंशन की स्थिति जैसे चालू अवस्था में है या नहीं, किसी प्रकार के त्रुटि इत्यादि की जानकारी, तथा EKYC Status की जानकारी भी मिल जाएगी।
SSPMIS Portal में वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?
यदि आवेदन नया किया गया है तो आप निम्नलिखित विधि से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं:
- दिये गए लिंक “sspmis.check.beneficiary.status” पर क्लिक कर SSPMIS की आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ
- आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा (नीचे दर्शाये गए)
- यहाँ District सेलेक्ट करें, Block सेलेक्ट करें और ऑप्शन में दिख रहे Aadhar NO., Mobile No., इत्यादि दस्तावेजों में से लाभार्थी का कोई भी एक आईडी या दस्तावेज़ सेलेक्ट करें
- सेलेक्ट किए गए दस्तावेज़ की संख्या को आगे वाले खाली खाने में भरें फिर Captcha डाल कर search बटन पर क्लिक कर दें आपको लाभार्थी की स्थिति का पता चल जाएगा।
Elabharthi KYC क्या है ? क्यों है जरूरी ?
वृद्धावस्था पेंशन के लिए EKYC का मतलब है, जीवन प्रमाण सत्यापन या जीवन प्रमाणीकरण प्रत्येक व्यक्ति जो पेंशनधारी (राज्य सरकार, केंद्र सरकार पारिवारिक पेंशन) हैं, या उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन मिलता हैं, इसमें सभी प्रकार के पेंशन शामिल हैं, जैसे:- विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन या वृद्धावस्था पेंशन उन्हें साल में एक बार EKYC कराना अनिवार्य होता है। क्योंकि इससे सरकार को आपकी वर्तमान स्थिति का पता चलता है कि आप अभी जीवित हैं और सरकार द्वारा खर्च कि गई राशि का सदुपयोग हो रहा है।
Elabharthi KYC कब कराना है ?
Ekyc सामाजिक सुरक्षा पेंशन के संदर्भ में साल में एक बार कराना जरूरी है। आपने जिस तारीख को इस साल ekyc कराया अगले साल ठीक उसके एक दिन बाद आपका ekyc एक्सपायर हो जाएगा। जैसे आपने इस साल 19 मार्च 2024 को ekyc कराया तो अगले साल यह 20 मार्च को एक्सपायर हो जाएगा उसके बाद आप ekyc करा लें।
Ekyc कैसे और कहाँ कराएँ ?
Ekyc आप अपने नजदीकी CSC सेंटर जा के करवा सकते हैं साथ में जरूरी दस्तावेज़ आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर ले कर जाए नीचे लिंक पर क्लिक कर आप नजदीकी CSC सेंटर का पता लगा सकते हैं।
Elabharthi Important Links:-
वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन करें | Click Here |
लाभार्थी के भुगतान की जानकारी | Click Here |
नजदीकी CSC सेंटर | Click Here |
ekyc के लिए | Click Here |
e-Labharthi official website | Click Here |
समस्या समाधान Toll free | 1800 345 6262 |
FAQs
Elabharthi Portal क्या है ?
Elabharthi Portal बिहार सरकार के सौजन्य से NIC (National Informatics Centre) द्वारा डेवलप गया एक Website है जहाँ सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ब्योरा दर्ज किया जाता है। तथा लाभार्थी, Elabharthi Payment Status, EKYC Status, चेक कर सकते हैं।
SSPMIS Portal क्या है ?
SSPMIS का पूरा नाम है, (Social Security Pension Management Information System) यह भी बिहार सरकार द्वारा निर्मित एक Website है, और इसी पोर्टल द्वारा से वृद्धावस्था पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने कि सुविधा उपलब्ध है।
Ekyc कब कराना है ?
EKYC साल में एक बार कराना अनिवार्य है।
Ekyc न कराने पर क्या होगा ?
लाभार्थी को मृत घोषित कर पेंशन बंद कर कर दिया जाएगा।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को कितनी राशि हर महीने मिलती है ?
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में सरकार द्वारा लाभार्थी को ₹400 प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाती है। वृद्धजन पेंशन योजना के तहत जिन बुजुर्ग की आयु 80 वर्ष हो जाती है उन्हें 500 रूपये दिये जाते हैं।
Welcome to No1LiveNews.com! I’m Sandeep Kumar, a BSc Hon. graduate from Bihar University. As a VLE and CSC service provider since 8 years, I specialize in government digital services, focusing on various schemes. My expertise in this field ensures reliable and up-to-date information for my community.
I’m also passionate about smartphone and automobile & love to sharing the latest tech updates.