दोस्तों PM Kisan 18th Installment की तारीख जारी हो चुकी है और बस कुछ पल का इंतजार है और आपके खाते में पैसा आने ही वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी इस योजना से देश के लगभग 9 करोड़ किसान लाभान्वित हैं हर चार महीने के पश्चात ₹2000 प्रत्येक किसान के खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाती है।
अब प्रत्येक किसान को 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है पर अब इंतजार की घड़ियाँ समाप्त हो चुकी है और आपके खाते में पैसा आने ही वाला है। पर कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्हें 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा हम इस लेख में विस्तार से इसकी जानकारी प्रदान करेंगे जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
किन किसानों को नहीं मिल पाएगी 18वीं किश्त
वैसे किसान जिन्होंने PM Kissan Samman Nidhi Yojana के तहत रजिस्ट्रेशन तो किया है और कुछ किश्त का लाभ भी उठाया है पर उन्होंने KYC नहीं करवाया वैसे किसानो को इस लाभ से वंचित रहना पड़ेगा या फिर वे जिनका बैंक खाता आधार के साथ लिंक ( NPCI ) नहीं है वैसे किसानों को भी 18वीं किश्त से हाथ धोना पड़ेगा।
KYC और NPCI के लिए है सरकार प्रयासरत्त
समय-समय पर सरकार द्वारा किसानो को मोबाइल पर SMS के माध्यम से तथा कृषि विभाग द्वारा मुहिम चलाकर कैंप स्तर पर किसानों का KYC किया जाता है तथा आधार को बैंक खाता के साथ लिंक करवाने की सलाह दी जाती है ताकि कोई भी किसान इस लाभ से वंचित न रहे। अगर आपने भी अपना KYC अभी तक नहीं करवाया है तो नजदीकी CSC सेंटर पर करवा लें या आप खुद भी प्ले स्टोर से एक एप्प ( PMKISAN GoI ) डौन्लोड कर अपना और किसी दूसरे का भी KYC कर सकते हैं।
5 अक्तूबर को जारी होगी 18वीं किश्त
PM Kissan Samman Nidhi की अधिकारिक वैबसाइट पर घोषणा हो चुकी की है की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त 5 अक्तूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कार्यक्रम के दौरान दिन के 2 बजे जारी होगी और वहीं से प्रधानमंत्री देश के किसानों को संबोधित करेंगे।
Welcome to No1LiveNews.com! I’m Sandeep Kumar, a BSc Hon. graduate from Bihar University. As a VLE and CSC service provider since 8 years, I specialize in government digital services, focusing on various schemes. My expertise in this field ensures reliable and up-to-date information for my community.
I’m also passionate about smartphone and automobile & love to sharing the latest tech updates.