RTPS Bihar Application Status 2025: यदि आपने RTPS बिहार पोर्टल द्वारा जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है और जानने को उत्सुक है कि आपका प्रमाण-पत्र तैयार हुआ की नहीं तो आप आधिकारिक वैबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
RTPS Bihar एक सरकार द्वारा संचालित वैबसाइट है जहाँ से जनता के लिए महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों जाति, आय, आवासीय, नॉन क्रीमी लेयर, EWS, आचरण, प्रमाण-पत्रों तथा और भी कई प्रकार के दस्तावेजों, विभिन्न स्तर जैसे: अंचल, अनुमंडल, तथा जिला स्तर के लिए घर बैठे आवेदन किए जा सकते हैं। ज्यादातर सेवाओं के लिए 10 कार्य दिवस के भीतर घर बैठे सर्टिफिकेट भी प्राप्त किए जा सकते हैं यदि, आप भी कोई प्रमाणपत्र बनवाना चाह रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं। हमने अपने एक दूसरे आर्टिकल में हमने पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी है, और यदि आवेदन करवा चुके हैं तो यहाँ RTPS Bihar Application Status कैसे चेक कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी देंगे।
Table of Contents
ToggleRTPS क्या है?
RTPS का पूरा नाम है (RIGHT TO PUBLIC SERVICE) Act. हिन्दी में “लोक सेवा का अधिकार” कहते हैं। वस्तुतः यह राज्य सरकारों द्वारा अपनाया गया कानून है जिसके तहत राज्य सरकारें लोक सेवा से जुड़े दस्तावेजों, आवेदनों, सुविधाओं को एक तय समय सीमा के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से पूरा करने वचन देती है।
इस अधिनियम को सर्वप्रथम मध्य प्रदेश की सरकार ने 2010 में अपने राज्य में लागू किया उसके बाद बिहार में भी इस कानून को 2011 में मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के द्वारा लागू किया गया जिसमें लोकहित तथा लोक सेवा से जुड़े कई सुविधों को जोड़ा गया। धीरे-धीरे कई राज्य सरकारें अपने यहाँ RTPS Act को लागू कर चुकी है जैसे आसाम, झारखंड इत्यादि।
बिहार में जनता को संबन्धित सुविधा प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल का भी निर्माण कराया गया है जिसे RTPS Bihar Portal के नाम से हमलोग जानते हैं इस पोर्टल के माध्यम से आपलोग स्वयं से ऑनलाइन जरूरी दस्तावेजों जैसे आवासीय (Residential), जाति (Cast), आय (Income) इत्यादि के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के पश्चात RTPS Bihar Application Status चेक कर सकते हैं और निर्गमन के पश्चात Certificate Download भी कर सकते हैं।
RTPS Bihar Application Status 2025 Summary
Article Name | RTPS Bihar Application Status 2025 |
Article Category | Sarkari Yojana |
Portal Name | RTPS ( Right To Public Service) |
Launched By | Bihar Government |
Launched Date | 15 August 2011 |
Launched For | Resident of Bihar |
Service | Cast, Income, Residential, NCL, EWS Certificates |
Official Website | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
Required Documents for RTPS Bihar Application Status Check
RTPS Bihar Application Status चेक करने के लिए तथा Certificate Download करने के लिए निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ेगी:
- Application Reference Number
- Mobile Number
- Applicant Mother’s Name
- Applicant Father’s Name
RTPS Bihar Application Status 2025
“लोक सेवाओं के अधिकार” 15 August को बिहार में लागू किया गया था जिसे अंग्रेजी में RTPS ( Right To Public Service) भी कहते हैं इस अधिनियम के तहत विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं तथा हर आवश्यक दस्तावेज़ की आपूर्ति के लिए एक निश्चित समय सीमा निर्धारित कर दी गई है बिहार के 10 विभागों के 52 सेवाओं पर यह कानून लागू होता है । जाति, आय तथा आवास प्रमाणपत्रों के संदर्भ में प्रमाणपत्र निर्गत करने की तय समयसीमा 10 कार्य दिवस है। अब आप ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात तय समय सीमा के अंदर RTPS बिहार ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देख सकते हैं, तथा समय सीमा के बाद RTPS बिहार ऑनलाइन आवेदन download भी कर सकते हैं।
RTPS Bihar Application Status by Reference Number
बिहार के इच्छुक व्यक्ति, जिन्होंने RTPS Portal के तहत किसी भी सेवा के लिए आवेदन किया है और वह अपना सर्टिफिकेट या दस्तावेज डाउनलोड करना चाहते हैं, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- सब से पहले RTPS की official website https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाएँ
- होमेपेज के बायीं तरफ “सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” विकल्प का चयन करें
- अब एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा
- अब दिये गए विकल्पों को सावधानी पूर्वक भरें
- सबसे पहले सेवा का प्रकार चुने
- फिर आवेदन की पंजीकरण संख्या भरें
- फिर आवेदक का नाम भरें
- अब कपत्चा भर कर Download Certificate बटन पर क्लिक करें
- इस प्रकार आपका सर्टिफिकेट सफलतापूर्वक download हो जाएगा
RTPS Bihar Application Status Check Through Mobile OTP
ऊपर दिये गए विकल्प के द्वारा यदि दस्तावेज़ download नहीं हो रहा हो या किसी प्रकार की समस्या आ रही हो या आपके पास आवेदन पंजीकरण संख्या उपलब्ध ना हो तो आप “आवेदन की स्थिति देखें” विकल्प का चयन करके भी मोबाइल ओ.टी.पी के द्वारा आवेदन की स्थिति देख सकते हैं और RTPS Bihar Certificate Download कर सकते हैं। मोबाइल ओ.टी.पी के द्वारा आवेदन की स्थिति देखने के लिए या download करने के लिए नीचे दिये गए निर्देशों का पालन करें।
- सब से पहले RTPS की official website https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाएँ
- होमेपेज के बायीं तरफ “आवेदन की स्थिति देखें” विकल्प का चयन करें
- अब एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा
- अब “Through OTP/Application Details” विकल्प का चयन करें
- “Through OTP/Application Details” विकल्प का चयन करने के बाद “Service Type” विकल्प खुलेगा
- अब यहाँ अपने सेवा का प्रकार चुने जिसके लिए आपने आवेदन किया है
- अब नीचे कपत्चा भर कर “Submit” बटन पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज खुलेगा
- यहाँ Through OTP विकल्प का चयन करें “Submit” बटन पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज खुलेगा
- यहाँ मोबाइल नंबर दल कर “Get OTP” पर क्लिक करें
- अब नीचे मोबाइल पर आए OTP को भरें
- अब “Submit” बटन पर क्लिक करें
- अब आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल जाएगी
- इस प्रकार आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। और नीचे Download विकल्प का चयन कर Download भी कर सकते हैं।
RTPS Application Status Link:
Certificate Download | Click Here |
Check Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
Please Visit | No1LiveNews.com |
FAQs
RTPS Bihar Portal से आवेदन करने के बाद सर्टिफिकेट कितने दिन में बन जाता है ?
जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र अंचल स्तर के संदर्भ में यह तय समय सीमा 10 दिन है। 10 दिन में आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
सर्टिफिकेट की तत्काल आवश्यकता हो तो क्या करें?
तत्काल आवश्यकता होने पर आवेदन के पश्चात अंचल कार्यालय में संबन्धित कर्मी से मिलें तथा अपनी मजबूरी बताएं आपको हाथों-हाथ प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

Welcome to No1LiveNews.com! I’m Sandeep Kumar, a BSc Hon. graduate from Bihar University. As a VLE and CSC service provider since 8 years, I specialize in government digital services, focusing on various schemes. My expertise in this field ensures reliable and up-to-date information for my community.
I’m also passionate about smartphone and automobile & love to sharing the latest tech updates.