Samsung ने बाजार में लॉन्च कर दिया है OIS कैमरा वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन यह अपने शानदार फीचर और खूबसूरत डिज़ाइन से युवाओं का मन मोह लेगा हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy F54 की जो अब, ऑफीशियली भारत में आ चुका है जिसकी घोषणा सैमसंग के ऑफिसियल वेबसाइट से की गई है। आज हम इस स्मार्टफोन की सारी खूबियां, तथा Samsung Galaxy F54 का Price भी बताएँगे।
Samsung Galaxy F54 Specifications
यह मोबाइल फोन कई आश्चर्यजनक फीचर से लैस है जो इतने सस्ते स्मार्टफोन में इससे पहले कभी नहीं आया। Samsung Galaxy F54 में 108 मेगापिक्सल का OIS प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो किसी भी स्थिति में हिलने डुलने पर भी स्टेबल पिक्चर निकाल सकता है। 6000 mAh की बड़ी बैट्री जो एक बार चार्ज करने 3-4 दिन आसानी से निकाल देगी, Super AMOLED Plus Display जिसमें मल्टीमीडिया देखने का एक अलग ही अनुभव होगा 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है, 256 GB की स्टोरेज तथा 8 GB का रैम दिया गया है और सबसे बड़ी बात की यह मोबाइल फोन 4 साल के एंड्राइड अपडेट के साथ आता है और यह सब मिल रहा है इतना सस्ता
Samsung Galaxy F54 Display
यदि हम डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंचकी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 393 पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है, इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है इसमें मल्टीमीडिया देखें या गेम खेलें यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
Samsung Galaxy F54 Camera
इसमें 108 x 8 x 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो OIS के साथ आता है। जिससे 4k@30/60fps की खूबसूरत HD क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है जिससे 4k@30fps की विडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
Samsung Galaxy F54 Processor
इस मोबाइल फोन में Exynos 1380, 5 nm का चिपसेट दिया गया है जो एक दमदार प्रॉसेसर है।
Samsung Galaxy F54 Price
अगर हम इस बेहतरीन मोबाइल फोन के प्राइस की बात करें तो यह मोबाइल फोन अभी Amazon पर 17999 का मिल रहा है।
Welcome to No1LiveNews.com! I’m Sandeep Kumar, a BSc Hon. graduate from Bihar University. As a VLE and CSC service provider since 8 years, I specialize in government digital services, focusing on various schemes. My expertise in this field ensures reliable and up-to-date information for my community.
I’m also passionate about smartphone and automobile & love to sharing the latest tech updates.