TAFCOP Portal क्या है ? क्यों शुरू किया गया ? इसके क्या-क्या लाभ हैं ? TAFCOP का उपयोग कैसे करना है ? TAFCOP Portal का उपयोग कर हम अपने sim के बारे में कौन-कौन सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ? जानें इन सभी प्रश्नों के उत्तर सरल भाषा में हमारे इस लेख में । जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
What is TAFCOP Portal? Reason Behind the TEFCOP, Benefits, Uses, To Know about whole things in simple language ? Please read this whole article.
टेफ्कॉप पोर्टल क्या है ? (What is TAFCOP Portal) ?
TAFCOP का पूरा नाम (Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection) है। यह भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा लॉन्च किए गए पोर्टल ” Sanchar Sathi ” द्वारा समस्त भारत के मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराई गई एक सर्विस है। दरअसल ” Sanchar Sathi “ पोर्टल को ही पूरी तरह से भारत में मोबाइल सिम के नाम पर हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिए तथा जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है।
पोर्टल में कार्य के अनुसार अलग-अलग मॉड्यूल बनाए गए हैं तथा उनके अलग-अलग नाम भी दिए गए हैं। जैसे CIER इस मॉड्यूल से चोरी हो चुके मोबाइल को ट्रेस तथा किसी भी नेटवर्क के लिए भारत में ब्लॉक और उपयोग में लाने पर लोकेसन इत्यादि को ट्रैक किया जा सकता है। जिसका उपयोग हमारी पुलिस डिपार्टमेन्ट भी करती है।
इसी प्रकार TAFCOP भी एक मॉड्यूल है तथा इसका उपयोग करके हम यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि हमारे नाम पर कितने सिम चल रहे हैं। ऐसे नंबर पाये जाने पर या तो जिसका उपयोग करना हमने बंद कर दिया है या वह नंबर हमने लिया हुआ ही नहीं है तो इसके लिए हम रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
अब तक आप समझ चुके होंगे की TAFCOP सेवा हमारे लिए कितना उपयोगी हो सकता है। इस लेख में हम विस्तृत जानकारी देंगे और अपने sim की जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख के अंत में TAFCOP Portal का Direct Link भी देंगे जिससे की आप इस सेवा का लाभ आसानी से उठा सकें लेख को पूरा पढ़ें।
TAFCOP Portal की सेवाएँ।
TAFCOP Portal में मुख्य रूप से दो प्रकार की सेवाएँ उपलब्ध है।
- इस पोर्टल की मदद से आप अपने नाम पर चल रहे sim की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि, कौन-कौन सा मोबाइल नंबर आपके नाम पर एक्टिव है।
- अनधिकृत नंबर ( जिसकी आपको खबर ही नहीं है। ) या वैसे जिसकी आपको जरूरत नहीं है वैसे नंबर के लिए आप रिपोर्ट कर सकते हैं।
>>धमाकेदार 5G मोबाइल अब 4G के दाम में उपलब्ध<<
TAFCOP Portal की सेवाओं के लाभ।
Tafcop Portal की सेवा जिससे हम अपने नाम पर चल रहे सिम का पता लगा सकते है तथा उसे बंद भी करा सकते हैं, यह आज के डिजिटल युग में बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है। आजकल मोबाइल सिम से कई प्रकार की धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है। जैसे- हो सकता है कि आपके नाम पर कोई सिम निकाल कर कोई अपराधी किसी क्राइम में उपयोग करे या फिर फाइनेंशियल फ्रॉड भी किया जा सकता है। आपका नाम के सिम का उपयोग दूसरे व्यक्ति को फोन कर उसके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करने में की जा सकती है।
ऐसे आजकल बहुत से फ्रॉड हो रहे हैं। फ्रॉड हो जाने के पश्चात बाद में जांच में पता चलता है कि, जिसके नाम से सिम लिया गया है, उन्हें इस की खबर ही नहीं थी कि उनके नाम पर और भी कोई सिम उपलब्ध है जिससे घटना को अंजाम दिया गया है और जिस व्यक्ति का नंबर इस्तेमाल होता है उसे, कानूनी पचड़े मुफ्त में झेलने पड़ते हैं। TAFCOP Portal की सेवाओं का उपयोग कर आप इन सब झंझटों से बच सकते हैं और सुरक्षित रह सकते हैं।
TAFCOP Portal Overview
Name of Portal | TAFCOP |
Launched By | Indian Government |
Department | Department of Telecommunications |
Framework | To Know how many sim card allotted at your name and complain for unauthorized sim |
Checking Mode | Online |
Beneficiary | Indian Mobile Users |
Official Website | https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ |
TAFCOP Portal की सेवा का उपयोग कैसे करें ?
Tafcop Portal की सेवा का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको Login करना होगा यहाँ नीचे बताई गई विधि से आप बड़े ही आसानी से पोर्टल में Login कर इसकी सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
TAFCOP Portal में Login कैसे करें ?
- सर्वप्रथम sancharsaathi.gov.in website पर जाएँ।
- होमपेज पर ही आपको ” CITIZEN CENTRIC SERVICES ” ऑप्शन दिखेगा इसका चुनाव करें।
- फिर ” KNOW YOUR MOBILE CONNECTIONS ” पर क्लिक करें।
- अपना कोई एक एक्टिव मोबाइल नंबर डाल कर Captcha Validate करें।
- फिर नीचे मोबाइल पर आए OTP डाल कर Login बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपने अकाउंट में सफलतापूर्वक Login हो चुके होंगे।
TAFCOP Portal में अपना नंबर कैसे देखें ?
जो भी मोबाइल उपभोक्ता अपने नाम पर चल रहे sim की जानकारी चाहते हैं निम्नलिखित निर्देशों का पालन कर TAFCOP Portal से अपने sim की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम Sanchar Saathi की Official Website पर जाएँ जिसका जो ” https://sancharsaathi.gov.in/” है।
- होमपेज पर ही आपको ऊपर मेनू में ” CITIZEN CENTRIC SERVICES ” ऑप्शन दिखेगा इसका चुनाव करें।
- यह आपको होम पेज पर ही नीचे की तरफ लेकर जाएगा।
- या डाएरेक्ट आप नीचे की तरफ स्क्रॉल कर भी जा सकते हैं।
- फिर ” KNOW YOUR MOBILE CONNECTIONS ” पर क्लिक करें।
- अपना कोई एक एक्टिव मोबाइल नंबर डाल कर Captcha Validate करें।
- फिर नीचे मोबाइल पर आए OTP डाल कर Login बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके स्क्रीन पर आपके सारे नंबर दिख जाएंगे।
- इस प्रकार आप अपने नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
TAFCOP Portal में अनधिकृत नंबर या जिसकी जरूरत नहीं है वैसे नंबर के लिए आप रिपोर्ट कैसे करें ?
नीचे बताई गई विधि से आप Tafcop Portal में Login कर अपने नाम पर चल रहे अनधिकृत सिम के लिए रिपोर्ट कर सकते है तथा उसे बंद करा सकते हैं।
- सर्वप्रथम sancharsaathi.gov.in website पर जाएँ।
- होमपेज पर ही आपको ” CITIZEN CENTRIC SERVICES ” ऑप्शन दिखेगा इसका चुनाव करें।
- फिर ” KNOW YOUR MOBILE CONNECTIONS ” पर क्लिक करें।
- अपना कोई एक एक्टिव मोबाइल नंबर डाल कर Captcha Validate करें।
- फिर नीचे मोबाइल पर आए OTP डाल कर Login बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके स्क्रीन पर आपके सारे नंबर दिख जाएंगे।
- प्रत्येक नंबर के आगे आपको तीन विकल्प मिलेंगे ” Not My Number ” ” Not Requred ” तथा ” Required ” इनमें से किसी एक का चुनाव आप कर सकते हैं।
- उसके बाद रिपोर्ट बटन पर क्लिक करें।
- रिपोर्ट सफलता पूर्वक हो जाने पर आपको एक Reference नंबर मिलेगा जिससे भविष्य में आप अपनी sim की स्थिति का पता कर सकते हैं।
Important Links:
Official Website | Click Here |
Know Your Mobile Connections | Click Here |
महत्वपूर्ण सूचना: जो भी व्यक्ति अभी इस विधि से अपना मोबाइल नंबर चेक कर रहे होंगे उन्हें सिर्फ अपना एक नंबर ही दिखाई दे रहा होगा, जबकि उनके नाम पर कई सिम कार्ड होंगे तो आपको बताते चलें कि यह पोर्टल कि अस्थाई समस्या है।
निष्कर्ष: जिस प्रकार से भारत में मोबाइल यूजर की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और मोबाइल सिम के द्वारा ठगी भी बढ़ती जा रही है, ऐसे में भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा लॉंच किया गया यह पोर्टल तथा इसकी सुविधा नागरिकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रत्येक व्यक्ति को जिन्हों ने भी अपने नाम पर सिम ले रक्खा है उन्हें इस Tafcop portal पर आ कर अपना स्टेटस चेक कर लेना चाहिए तथा अनधिकृत सिम के लिए रिपोर्ट कर उन्हें बंद करवा लेना चाहिए।
FAQs
एक व्यक्ति अपने नाम पर एक साथ कितने सिम कार्ड रख सकता है ?
भारत में कोई भी व्यक्ति अपने नाम पर ज्यादा से ज्यादा 9 sim ही इस्तेमाल कर सकता है।
यदि 9 से ज्यादा सिम कार्ड पाये गए तो क्या होगा ?
9 से ज्यादा सिम पाए जाने पर सर्विस प्रोवाइडर द्वारा सिम की वैधता को रद्द करती जाएगी। जिससे भविष्य में व्यक्ति उस सिम का उपयोग नहीं कर पाएगा।
क्या होगा यदि कोई व्यक्ति किसी सिम कार्ड की रिपोर्ट करता है तो ?
सर्विस प्रोवाइडर द्वारा रि-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। सत्यापन न होने पर Outgoing Services 30 दिनों के भीतर, Incoming 45 दिन, तथा पूरी तरह से Disconnection 60 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।
एक सिम कार्ड लेने के लिए भारत में (PoA) Proof of Adress तथा (PoI) Proof of Identity के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ वैलिड हैं ?
एक सिम कर लेने के लिए भारत में कौन-कौन से दस्तावेज़ मान्य है इसकी जानकारी आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर ले सकते हैं।
Click here to Know About Valid Documents
Hi, I’m Sandeep Singh, the founder of No1LiveNews.com. By day, I’m a social worker dedicated to sharing essential information about government schemes to ensure that everyone has access to the support they need. In my free time, I indulge my passion for technology and interesting facts, exploring the latest gadgets and fascinating tidbits to share with you. My mission is to blend my professional focus with my personal interests, providing a valuable resource that keeps you informed and engaged.