VIVO T2 Pro 5G Price in India: जाने कितने का मिल रहा है यह शानदार मोबाइल फोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

VIVO T2 Pro 5G Price in India: VIVO की तरफ से यह शानदार मोबाइल फोन इंडिया में 22 September 2023 को लॉंच किया गया है 25000 के अंदर मिड प्राइस रेंज में यह मोबाइल फोन जबरदस्त फीचर के साथ आता है इसमें 6.78-inch का फुल HD+ Curved डिस्प्ले Amoled पैनल के साथ आता है जिसमें 1300 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

इसका AnTuTu benchmark स्कोर 7,20,000 points के आस पास है जो यह साबित करता है की 25000 के अंदर का यह अभी तक का सबसे फास्ट मोबाइल फोन है इसमें गेमिंग के दौरान हीटिंग मैनेजमेंट के लिए 3000mm Square vapour chamber liquid कुलिंग सिस्टम दी गई है जो गेमर के लिए भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। कीमत की बात करें तो अभी इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर  Flipkart Axis Bank Credit Card पर 2000 के डिस्काउंट के साथ  21,999 का मिल रहा  है।

VIVO T2 Pro Specificans

इस मोबाइल फोन में Mediatek Dimensity 7200 Processor, 8 GB + 128 GB / 256 GB की स्टोरेज, डिस्प्ले  388 ppi Pixel Density की है।  Front 16 MP और Rear 64 MP, 2MP depth Boken कैमरा दिया गया है। बैटरी capacity 4600 mAh की है जो अभी के समय में निश्चित कम लग सकती है।

पर चूंकि, यह मोबाइल फोन Mediatek Dimensity 7200 Processor पर आधारित है जो 4-nenometer process technology का  इस्तेमाल करता है जिससे battery consumption न के बराबर होता है। और एक बार चार्ज करने पर battery लंबे समय तक चलती है। VIVO T2 Pro 66 W flash Charge के साथ आता है जो कि 0-50%, 15 मिनट में चार्ज हो जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह फोन 2D Curved AMOLED Screen तथा Glass Back Panel के साथ आता जो मोबाइल को प्रीमियम लुक और  फील देता है।
vivo t2 pro 5g

Launch Date 22 September 2023
Main Camera Dual 64 x 2 MP
Selfie Camera 16 MP
Display Full HD+, Curved, AMOLED
Display Size 6.7 inch
Display Resolution 1080 x 2400 pixels
Refresh Rate 120 Hz
Processor Dimensity 7200
Battery 4800 mAh
Charging Capacity 66W

VIVO T2 Pro 5G Rear Camera

अगर हम VIVO T2 Pro के रियर कैमरा की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का Depth कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। जो चलने फिरने या राइडिंग के दौरान भी स्टेबल पिक्चर या 3840×2160 @ 30 fps तक की विडियो निकाल सकता है। और लाइट तथा सुपर नाइट मोड के साथ यह कैमरा कम रोशनी में भी अच्छी फोटो खीच सकता है।

VIVO T2 Pro Performance 

इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7200 Processor का इस्तेमाल किया गया है जो कि 4nm चिपसेट टेक्नोलोजी पर आधारित है जो पावरफुल होने के साथ-साथ बैटरी consumption भी बहुत कम करता है। इसका AnTuTu benchmark स्कोर 7,20,000 points के आस पास है जो यह साबित करता है कि परफॉर्मेंस के मामले में भी यह एक जबरदस्त मोबाइल फोन है।

VIVO T2 Pro Storage 

यह मोबाइल फोन 8 GB RAM के साथ 8GB Extended RAM के साथ आता है जरूरत के अनुसार अपने ROM को RAM की तरह इस्तेमाल करता है जो इसकी परफॉर्मेंस को बढ़ा देता है और एकसाथ 27 एप्लिकेशन आसानी के साथ रन करने क्षमता रखता है। साथ में 256 GB RAM के साथ आता है।

VIVO T2 Pro Front Camera

VIVO T2 Pro 5G में 16 MP का वाइड एंगल Front कैमरा दिया गया है जो निशित रूप से अच्छी सेलफ़ी खीच सकता है तथा 1920×1080 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे।

VIVO T2 Pro Battery

इस फोन में 4600 mAh की Battery दी गई है जो 66 W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है जो मोबाइल को 0-50% तक सिर्फ 15-20  मिनट में चार्ज कर देती है। कहीं जल्दबाज़ी में अगर आप हैं तो भी 15-20 मिनट में यह मोबाइल फोन इतना तो चार्ज हो ही जाता है की आप 7-8 घंटे आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

VIVO T2 Pro Display

इसमें 6.78-inch का फुल HD+ Curved डिस्प्ले Amoled पैनल के साथ आता है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट है।  VIVO T2 Pro में 1300 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। जिसके कारण कमरे से बाहर या धूप में भी फोन इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है।

Conclusion: इस मोबाइल फोन को लॉंच हुए निश्चित रूप से कुछ समय हो चुका है। और सेम प्राइस कैटेगरी के कई विकल्प मौजूद है पर आए दिन मोबाइल फोन को लेकर कंपनी के दावे गलत साबित होते रहते है तथा नए लॉंच मोबाइल फोन में कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती है ऐसे में यह मोबाइल फोन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Leave a Comment