बुधवार की रात पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में कुछ आपराधिक तत्व के लोग बिहार से परीक्षा देने गए दो छात्र के कमरे में घुस आए तथा उनसे डॉक्युमेंट्स की मांग करने लगे फिर, उनलोगों ने छात्रों से कान पकड़ कर उठक बैठक लगाने को बोला इतने से भी मन न भरने पर उन बेवस छात्रों को उन्होने बुरी तरह पीटना चालू कर दिया।
अपराधियों ने मारपीट का खुद ही बनाया विडियो और सोशल मीडिया पर अपलोड किया
ममता बनर्जी सरकार संरक्षित अपराधियों के हौसले इतने बढ़े हुए हैं की इस मारपीट का वायरल विडियो भी उन्होने खुद ही बनाया था और खुद ही सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था। इस वायरल विडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि इन अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं जैसे उन्हें पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है बल्कि वे दोनों छात्रों को पुलिस स्टेशन ले जाने कि धमकी दे रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे वे कोई साहसिक कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार तथा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कि निंदा
सोशल मीडिया में विडियो वायरल होने पर तथा मीडिया के प्रकाश में आने पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार तथा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस बात कि निंदा तो जरूर की है पर किसी ने उन दोनो छात्रों से मिलने या सज्ञान लेने की कोशिश नहीं की कि, उस रात उनलोगों पर क्या बीती है।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान आया सामने
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि, ” पश्चिम बंगाल की सरकार रोहिंग्या मुसलमानों का तो स्वागत करती है पर जब दूसरे प्रदेश के बच्चे परीक्षा देने जाते हैं तो उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है। इस घटना पर राहुल गाँधी, तेजस्वी यादव को संज्ञान लेना चाहिए।”
मीडिया में आने पर पश्चिम बंगाल सरकार कि खुली नींद
जब मीडिया में यह मामला उजागर हुआ तथा चर्चा होने लगी तब जाकर पश्चिम बंगाल सरकार कि नींद खुली और तुरंत पुलिस कारवाई करते हुए रजत भट्टाचार्य नाम के एक शक्स को गिरफ्तार कर किया जो बंगला पक्ष नाम के एक संगठन से जुड़ा हुआ है। गिरफ्तारी के बाद भी इस व्यक्ति के माथे पर शिकन तक नहीं था बल्कि उसके अनुसार, ” बिहारी छात्रों के परीक्षा में भाग लेने पर बंगाल के नागरिकों के अधिकार का हनन होता है ” इसीलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया।
बिहार कि राजधानी पटना से परीक्षा में भाग लेने गए थे दोनों छात्र
गौरतलब हो कि दोनों छात्र पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स की परीक्षा देने पहुंचे थे इस घटना के बाद वे इतने सहम गए कि बिना परीक्षा दिये हुए ही वापस पटना लौट गए।
Hi, I’m Sandeep Singh, the founder of No1LiveNews.com. By day, I’m a social worker dedicated to sharing essential information about government schemes to ensure that everyone has access to the support they need. In my free time, I indulge my passion for technology and interesting facts, exploring the latest gadgets and fascinating tidbits to share with you. My mission is to blend my professional focus with my personal interests, providing a valuable resource that keeps you informed and engaged.