PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, 3 लाख का लोन, फ्री ट्रेनिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत के विश्वकर्मा समुदाय के उत्थान तथा भारतीय हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। PM Vishwakarma Yojana का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 17 सितंबर 2023, विश्वकर्मा पूजा के दिन से हो चुका है और इसी दिन मोदी जी का जन्मदिन भी है।

इस योजना में भारतीय शिल्पकारों तथा कारीगरों के 18 वर्गों को शामिल किया गया है जिससे पारंपरिक कार्य में लगे शिल्पकारों को ट्रेनिंग दे कर उनकी कुशलता को और अधिक निखारा जा सके। तथा आर्थिक रूप से मदद कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके। इस योजना के माध्यम से सरकार भारतीय शिल्पकारों को ट्रेनिंग तथा वित्तीय सहायता प्रदान कर भारतीय पारंपरिक हस्तकला उद्योग को पुनर्जीवित करना चाहती है जिससे कि वैश्विक स्तर पर उसकी पहचान स्थापित हो । इस लेख में हम सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे कि कैसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए आप अपना आवेदन कर सकते हैं। 

Table of Contents

PM Vishwakarma Yojana का उद्देश्य

निम्नलिखित उद्देश्य से सरकार ने प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है:

  • भारतीय शिल्पकारों और कारीगरों को इस योजना के तहत सभी प्रकार  लाभ प्रदान कर विश्व में विश्वकर्मा ( भगवान जो कला के जनक माने जाते हैं ) के रूप में पहचान दिलाना। 
  • उनके कला और कौशल को निखारने के लिए उपयुक्त अवसर और प्रशिक्षण प्रदान करना। 
  • उनकी क्षमताओं, उत्पादकता और उनके उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए बेहतर और आधुनिक उपकरणों के लिए सहायता प्रदान करना। 
  • अपेक्षित लाभार्थियों को कोलैटरल-फ़्री लोन उपलब्ध करना और ब्याज में  छूट प्रदान करके उनके  ऋण की लागत को कम करना। 
  • विश्वकर्माओं के डिजिटल साक्षारता को बढ़ाने के उद्देश्य के डिजिटल ट्रैंज़ैक्शन पर इन्सेंटिव प्रदान करना 
  • ब्रांड प्रचार और बाजार संपर्क के लिए एक सहायता प्रदान करना ताकि उन्हे अपने विकास के लिए नए अवसरों तक पहुंचने में मदद मिले।  

PM Vishwakarma Yojana Summary

Name of ArticlePM Vishwakarma Yojana Online Apply
Name of SchemePM Vishwakarma Yojana
Started ByGovernment of India
Article Categoryसरकारी योजना
ModeOnline
Who is Eligible Indian Artisans and craftspeople
BenefitsTraining, Marketing Support, Toolkit Incentive, Loan Facility, Online Transaction Incentive 
Training Stipend Rs-500/- Daily
Official Website pmvishwakarma.gov.in
Helpline18002677777, 17923

PM Vishwakarma Yojana के लाभ

1. कौशल विकास: योजना के अंतर्गत 5-7 दिन  लगभग (40 घंटे) बेसिक, 15 दिन की लगभग (120 घंटे) की एडवांस ट्रेनिंग ले कर आवेदक अपनी कला में और अधिक कुशल बन सकता है, ट्रेनिंग व्यक्ति के सुविधा के अनुसार देने का प्रावधान है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

    2. ट्रेनिंग भत्ता: विश्वकर्मा समुदाय से संबद्ध व्यक्ति रोज की दिहारी पर कार्य करते हैं जैसे राजमिस्तिरी, बढ़ई, इत्यादि तो जितने दिन ट्रेनिंग करेंगे अपने काम पर नहीं जा सकेंगे उसी आर्थिक नुकसान की भरपाई करने के लिए 500 रुपया रोज देने का प्रावधान रखा गया है। 

    3. टूलकिट प्रोत्साहन: ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 15000 रूपया उनके कार्य से संबंधित उपकरण खरीदने के लिए मिलेगा जिससे आप आधुनिक उपकरण खरीद कर उनका उपयोग कर अपने कार्य को और अधिक कुशलता से कर सकें तथा उत्पादकता में वृद्धि लाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकें। 

    4. वित्तीय सहायता: विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद 1 लाख रूपये की राशि  कम ब्याज दर पर सशर्त  उपलब्ध कराई जाएगी जिसका कुछ अंश उन्हे हर महीने चुकाना होगा एक बार आपने लोन चुका दिया तो इस राशि को बढ़ा कर 3 लाख रुपए कर दी जाएगी  जिसका उपयोग आप अपना व्यवसाय खड़ा करने में कर सकते हैं।

    5. मान्यता (पहचान): ट्रेनिंग पूरा करने पर प्रमाणपत्र (Certificate)दिया जाएगा जिसकी मान्यता पूरे भारत भर में होगी। जिसका उपयोग कर आप अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं या इसके बदौलत आपको रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे।

    डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन: अगर आप अपने खाते से लेन-देन डिजिटल रूप से करते हैं तो प्रत्येक लेन-देन पर 1 रूपया आपके खाते में जमा हो जाएगा पर यह प्रक्रिया एक महीने में 100 ट्रैंज़ैक्शन तक ही सीमित है यानि अधिकतम 100 रुपए ही मिलेंगे।

    मकेटिंग सपोर्ट: (NCM) National Committee for Marketing द्वारा उत्पादित वस्तुओं का प्रचार प्रसार, बाज़ार में पहुँच, उत्पादित वस्तुओं की गुणवत्ता की प्रामाणिकता, ऑनलाइन मार्केटिंग में भी सहायता की जाएगी जिससे उनके उत्पादित वस्तुओं की बाजार में डिमांड बढ़ेगी और उन्हें उचित मूल्य भी मिल पाएगा।

    आवेदन के लिए निम्नलिखित 18 विश्वकर्मा समुदाय से जुड़े व्यक्ति ही पात्र होंगे

    आवेदन करने के लिए निम्नलिखित 18 ट्रेड में असंगठित क्षेत्र के रोजगार से जुड़े भारतीय शिल्पकर ही पात्र हैं:

    1. बढ़ई
    2. नाव बनाने वाले
    3. अस्त्र बनाने वाले
    4. लोहार
    5. ताला बनाने वाले
    6. हथौड़ा और टूलकिट इत्यादि बनाने वाले 
    7. मूर्तिकार ( Moortikar, Stone Carver)/ पत्थर तराश कर मूर्तियाँ इत्यादि बनाने वाले शिल्पकर 
    8. सुनार 
    9. कुम्हार 
    10. चर्मकार /चमड़े इत्यादि के जूते, चप्पल बनाने के व्यवसाय में लगे लोग 
    11. राजमिस्तिरी 
    12. डलिया, चटाई, झाड़ू, नारियल के जटा से फर्श मैट, डोरमैट, ब्रश, गद्दे, मोटे भरने वाली सामग्री बनाने वाले
    13. गुड़िया और खिलौना बनाने वाले (पारंपरिक)
    14. नाई ( हजाम )
    15. मालाकार ( माला इत्यादि बनाने के पेशे में लगे लोग )
    16. धोबी 
    17. दर्जी 
    18. मछ्ली पकड़ने का जाल बुनने वाले बुनकर 

    PM Vishwakarma Yojana के लिए योग्यता 

    आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं का होना जरूरी है:

    • हाथ और औजारों से काम करने वाला वह व्यक्ति, जो योजना में उल्लिखित, 18 परिवार आधारित पारंपरिक व्यवसायों में से एक में, असंगठित क्षेत्र में स्वरोजगार के आधार पर कार्य करने वाला एक कारीगर या शिल्पकार है
    • योजना के लिए पंजीकरण की तिथि पर लाभार्थी  की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 
    • व्यक्ति संबंधित व्यवसाय में संलग्न होना चाहिए। 
    • स्व-रोजगार/व्यवसाय विकास के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार की समान क्रेडिट वाली योजनाओं जैसे:- PMEGP ( Prime minister’s employment generation programme), The Pradhan Mantri Street Vendor’s Atma Nirbhar Nidhi (PM SVANidhi) Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY)  इत्यादि का पिछले 5 सालों में ऋणी नहीं होना  चाहिए।
    • योजना के तहत पंजीकरण और लाभ परिवार के सिर्फ एक सदस्य तक ही सीमित रहेगा। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए एक परिवार को परिभाषित किया गया है जिसमें पति, पत्नी, और अविवाहित बच्चे शामिल हैं।
    • सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के लाभ के पात्र नहीं होंगे। 

    आवश्यक दस्तावेज़ 

    • आधार कार्ड 
    • बैंक पासबुक
    • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर 
    • राशन कार्ड 
    • राशन कार्ड न रहने पर ( लाभार्थी तथा परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड  )

    आवेदन प्रक्रिया

    आवेदन के पूर्व कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

    1. योजना के लिए फॉर्म ऑनलाइन ही भरा जा सकता है कोई ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है, जो बाद में ग्राम पंचायत के मुखिया और पंचायत सेवक इत्यादि द्वारा अप्रूव्ड होता है।

    2. फॉर्म भरने के लिए आधार के साथ मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है, क्योंकि आधार OTP के द्वारा ही रजिस्ट्रेशन संभव है 

    3. आवेदन के लिए CSC (Common Service Centre) ID जरूरी है। बिना CSC ID के, लॉगिन किए बिना, आवेदन नहीं किया जा सकता यदि आपके पास ID नहीं है तो नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएँ। 

    यदि आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो नीचे दिये दी गई विधि से आवेदन कर सकते हैं:

    1. सबसे पहले PM Vishwakarma Yojana के आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ जो कि https://pmvishwakarma.gov.in/ है।

    2. होमपेज पर बाएँ कोने में “Login” पर क्लिक करें 

    3. ड्रॉप डाउन मेनू में दूसरे नंबर पर “CSC Login” का ऑप्शन होगा उसपर कर्सर ले जाएँ 

    4. फिर “CSC-Register Artisans” पर क्लिक करें।

    PM Vishwakarma Yojana

    5. CSC ID के साथ Login कर लें।

    6. अब 2 Confirmation माँगेगा

    • (a) क्या आपके घर में कोई सरकारी नौकरी में है
    • (b) क्या आपने कोई इस प्रकार का लोन ले रक्खा है

    7. दोनों में “No” पर टिक करें।

    8. अब आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर  तथा आधार नंबर डाल कर  OTP सत्यापन करें।

    9. फिर बायोमेट्रिक सत्यापन करें 

    10. अब आवेदन फॉर्म में Personal Information, Credit support Information, Scheme benefits information भर के Declaration पर टिक कर फॉर्म Submit कर दें।

    11. फॉर्म सेव कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें। 

    नोट: कोई भी भारतीय महिला पुरुष जो इन 18 निम्नलिखित ट्रेड में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है तो, वह प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना का पात्र है पढ़ाई लिखाई की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

    टूलकिट इन्सेनटिव Rs-15,000/- वाउचर के रूप दिया जाता है, जिससे उपकरण खरीदना अनिवार्य होगा और आप इसे किसी पंजीकृत दुकानदार के यहाँ ही रिडिम कर पाएंगे।

    PM Vishwakarma Yojana Direct Links:-

    PM Vishwakarma Yojana Online Apply  Click Here
    PM Vishwakarma Yojana Official website Click Here
    Stay Updated No1LiveNews.com

    PM Vishwakarma Yojana FAQs

    PM विश्वकर्मा योजना क्या है?

    प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक संघीय पहल है। इसका उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को व्यापक सहायता प्रदान करना है, जिसमें बिना किसी सिक्योरिटी (गारंटर) के ऋण, आधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षण, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और बाजार कनेक्शन स्थापित करने में सहायता शामिल है।

    PM Vishwakarma Yojana के प्रशिक्षण अवधि के दौरान कितनी राशि प्रतिदिन प्रदान की जाएगी?

    500/- रूपये प्रतिदिन

    विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लभुकों को ऋण प्रदान कौन सा बैंक तथा संस्था करेगा?

    अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्त बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां और माइक्रोफाइनेंस संस्थान इस योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान करेगी।

    पीएम Vishwakarma योजना के तहत प्रारंभिक ऋण की राशि क्या है?

    प्रारंभिक गारंटर मुक्त उद्यम विकास ऋण 18 महीने की अवधि के लिए 1,00000 तक है।

    यदि मुझे पीएम विश्वकर्मा के माध्यम से ऋण की प्रारंभिक किस्त पहले ही मिल चुकी है। मैं ऋण की दूसरी किस्त के लिए कब पात्र हो जाऊंगा?

    बाद की ऋण किस्त, जो अधिकतम ₹2,00000 तक होगी, उन कुशल प्राप्तकर्ताओं के लिए सुलभ होगी, जो नियमित ऋण खाता रखते हैं और अपने व्यावसायिक कार्यों में डिजिटल लेनदेन को अपना चुके हैं, या जिन्होंने उन्नत कौशल प्रशिक्षण भी पूरा कर लिया है।

    PM Vishwakarma योजना के अंतर्गत ऋण का ब्याज दर और सब्सिडी की राशि क्या है?

    लाभार्थियों को 5% की सब्सिडी दर पर बैंक ऋण उपलब्ध कराएगा, जबकि भारत सरकार बैंकों को 8% की अग्रिम ब्याज सब्सिडी प्रदान करेगी। कहने का मतलब है कि बैंक को अपने ऋण के बदले कुल 13% ब्याज दर मिलेगा जिसमें से 5% वह आप से लेगी बाकी 8% सरकार वहन करेगी।

    इस योजना के अंतर्गत किस प्रकार का कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है?

    PM Vishwakarma Yojana के अंतर्गत कौशल विकास पहल का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की क्षमताओं को बढ़ाना है, जिन्हें मैनुअल काम या पारंपरिक शिल्प कौशल में पीढ़ियों से विशेषज्ञता प्राप्त है। इस पहल में तीन मुख्य तत्व शामिल हैं: कौशल सत्यापन, आधारभूत प्रशिक्षण और उन्नत प्रशिक्षण।

    इस योजना के अंतर्गत किस प्रकार की विपणन सहायता प्रदान की जाती है?

    गुणवत्ता प्रमाणन, ब्रांडिंग, विज्ञापन, प्रचार और अन्य विपणन गतिविधियों के रूप में विपणन सहायता लाभार्थियों को दी जाएगी, ताकि एमएसएमई और स्थापित कंपनियों की मूल्य श्रृंखला के साथ उनका जुड़ाव बेहतर हो सके।

    क्या मैं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिए बिना टूलकिट प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकता हूँ?

    नहीं, बुनियादी प्रशिक्षण की शुरुआत में कौशल सत्यापन के बाद ही लाभार्थी को 15,000 रुपये तक का टूलकिट प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।

    एक परिवार के कितने सदस्य PM Vishwakarma Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं?

    एक परिवार का केवल एक सदस्य ही पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कर सकता है।