Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना। 50% अनुदान के साथ मिलेगा ब्याज मुक्त 10 लाख का लोन।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar: बताते चलें की बिहार में मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है जिसके लिए हर वर्ष आवेदन लिए जाते हैं। यह योजना बिहार के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाती है तथा आवेदकों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी तरीके से कम्प्युटर के माध्यम से की जाती है चयनित आवेदक को 10 लाख रुपए का लोन 50% सब्सिडी के साथ अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए दिया जाता है।

अगर आप भी बिहार के निवासी है और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम इस लेख में हम मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़ी हुई सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे कि, यह योजना क्या है? कौन इस योजना के लिए पात्र है? आवेदन कि प्रक्रिया, योजना के लाभ इत्यादि।  ताकि इक्छुक व्यक्ति यदि आवेदन करना चाहे तो इस लेख को पढ़कर, सफलतापूर्वक अपना आवेदन ऑनलाइन संपादित कर ले। जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar

बिहार में बढ़ते बेरोजगारी की समस्या को कम करने, शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने उन्हें स्व रोजगार के नए अवसर प्रदान कर आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत करी गई है। जिसके तहत युवा, युवती, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग आवेदन कर 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, और उस पैसे से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। जिसमें 5 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी तथा 5 लाख रुपया बिना ब्याज का होगा।

वस्तुतः जाति धर्म तथा लिंग के आधार पर इस योजना को पाँच भागों में विभाजित किया गया है। जिनमें है :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  1. मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना
  2. मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना
  3. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना
  4. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
  5. मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना

पहले चार योजनाओं के लिए प्रति योजना 2000 व्यक्ति, 8000 व्यक्तियों का चयन प्रत्येक जिले से किया जाना है तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत 1247 कुल 9247 व्यक्तियों का चयन तीन प्रकार के रोजगार की कैटेगेरी A, B और C के लिए किया जाना है। जिसका ध्यान आपको आवेदन करने के वक्त रखना पड़ेगा। वैसे आवेदक जो अपना रोजगार या परियोजना ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करना चाहते हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar Summary 

योजना का नामMukhyamantri Udyami Yojana Bihar
द्वारा शुरू किया गयाबिहार सरकार
आर्थिक लाभ50% सब्सिडी के साथ बिना ब्याज के 10 लाख का लोन
लाभार्थीबिहार का नागरिक जिसकी उम्र 18-50 वर्ष हो
योग्यताइंटर या समकक्ष पास
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
चयन की प्रक्रियाकंप्यूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत क्या है परियोजनाओं की कैटेगेरी A, B और C ?

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत स्थापित इकाइयों को ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिकता देते हुए और उनकी मार्केटिंग की संभावना को देखते हुए, महाप्रबंधक तथा जिला उद्योग केंद्र के सर्वे के आधार पर योजना में सूचीबद्ध परियोजनाओं को 3 श्रेणी A, B और C में रक्खा गया है।

जहां A सबसे ज्यादा संभावना वाला क्षेत्र है और इसके अंतर्गत आने वाले इकाइयों के उत्पादों की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसके अंतर्गत 23 परियोजनाओं को शामिल किया गया है जिसके लिए 5000 लाभार्थियों का चयन किया जाना है।

वहीं B श्रेणी में वैसे परियोजनाओं को रक्खा गया है जिसकी संभावना थोड़ी कम बताई गई है इसमें भी 23 परियाजनाओं को शामिल किया गया है जिसके लिए 3500 लाभार्थियों का चयन किया जाना है। तथा C के अंतर्गत आने वाली परियोजनाओं की संभावना संतोषप्रद बताई गई है जिसके अंदर 12 परियोजनाओं के लिए 747 आवेदकों का चयन किया जाएगा।

>>प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना। पाएँ 3 लाख का लोन साथ में फ्री ट्रेनिंग<<

Mukhyamantri Udyami Yojana के अंतर्गत आने वाली कैटेगेरी A, B और C परियोजनाओं की सूची: 

 ABC
1ऑयल मिलपोहा, चूड़ा उत्पादनहनी प्रोसेसिंग
2बेकरी प्रोडक्ट्स ( ब्रेड, बिस्किट, रस्क इत्यादि )मखाना प्रोसेसिंगनिर्माण कार्य हेतु आयरन रिंग निर्माण
3मसाला उत्पादनदाल मिलकूलर, फैन, हीटर, असेंबलिंग
4आटा, बेसन उत्पादन ( पलवराइजर मशीन के साथ )कॉर्न फ्लैक्स उत्पादनLED बल्ब उत्पादन
5होटल, रेस्टोरेंट , ढाबासत्तू उत्पादनइलेक्ट्रॉनिक स्विच, सॉकेट, बोर्ड निर्माण
6नोटबुक कॉपी फाइल फोल्डर मैन्युफैक्चरिंग ( एज स्क्वायर मशीन को छोड़कर )बढ़ईगिरि ( सी. एन. सी राउटर के साथ )इलेक्ट्रिक व्हीकल असेंबलिंग यूनिट
7मेडिकल जाँच घरकांटी निर्माणस्पोर्ट्स शूज
8साइबर कैफे, आईटी बिजनेस सेंटररोलिंग शटर निर्माणकेला रेशा निर्माण
9ऑटो गैरेज, बाइकहल्के कमर्शियल वाहन की बॉडी निर्माणसोया प्रोडक्टस
10फ्लेक्स प्रिंटिंगकैटल फीड उत्पादनजूट के समान का उत्पादन
11ऑयल मिल, मसाला उत्पादनपॉल्ट्री फीड उत्पादनमिनी राईस मिल
12जैम, जेली, सॉस, फ्रूट जूस उत्पादननोटबुक, कॉपी, फाइल, फोल्डर मैन्युफैक्चरिंग ( एज  स्क्वायर मशीन के साथ )एग्रीकल्चर ड्रोन सर्विस
13कॉर्न फ्लेक्स कॉर्न पॉप उत्पादनड्राई क्लीनिंग
14आइसक्रीम, डेयरी प्रोडक्ट्स उत्पादनसेनेटरी नैपकिन,  डिस्पोजल डायपर उत्पादन
15आंटा, बेसन, सत्तू , मशाला उत्पादनपेभर ब्लॉक एवं टाइल्स
16बढ़ईगिरि एवं मधुमक्खी का बक्सा निर्माणफ्लाई एश ब्रिक्स
17स्टील फर्नीचर, आलमीरा, बॉक्स, ट्रंक, रैक निर्माणपावरलूम इकाई
18कृषि यंत्र, गेट ग्रिल, वेल्डिंग, हॉस्पिटल बेड, ट्रॉली, गाड़ी का ढाला, रोलिंग शटर निर्माणपेपर बैग उत्पादन
19कैटल फीड, पॉल्ट्री फीड उत्पादनडिटर्जेंट पाउडर उत्पादन
20सीमेंट जाली, दरवाजा, खिड़की, पेभर ब्लॉक और टाइल्स निर्माणप्लास्टिक आइटम बॉक्स बोतल उत्पादन
21फ्लाई एश ब्रिक्स, आर.सी.सी स्पुन, ह्यूम पाइप निर्माणपेपर प्लेट उत्पादन
22स्पोर्ट्स शूज, पीवीसी फुटवियर निर्माणलेदर एवं रेक्सीन प्रोडक्ट उत्पादन
23बाँस का समान, बेंत का फर्नीचर निर्माणरेडीमेड गारमेंट्स ( निटिंग, होजरी )

Mukhyamantri Udyami Yojana के लाभ

Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए चुने गए आवेदकों को परियोजना के संचालन हेतु अधिकतम 10 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी जिसमें 50% का अनुदान होगा बचा हुआ 5 लाख रुपया बिना ब्याज के होगा। संबन्धित परियोजना के संचालन के लिए फ्री ट्रेनिंग कराई जाएगी।

Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए पात्रता

Mukhyamantri Udyami Yojana में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रताओं का होना आवश्यक है:

  • आवेदक बिहार का स्थाई निवासी हो
  • जिसकी उम्र 18-50 वर्ष के बीच हो
  • पढ़ाई लिखाई कम से कम इंटर, 10+2, आई. टी. आई, पॉलीटेक्निक, डिप्लोमा या समकक्ष
  • व्यक्ति के पास प्रोपराइटरशिप कंपनी, पार्टनरशिप कंपनी, LLP या Pvt LTD इत्यादि हो।
  • प्रोपराइटरशिप बिजनेस व्यक्ति के द्वारा अपने पैन कार्ड पर किया गया हो।

कोटि के आधार पर विभाजित योजनाओं जैसे: मुख्यमंत्री अनुसूचित जाती/जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला, युवा तथा अल्पसंख्यक योजनाओं के लिए उसी कोटि के उम्मीदवार पात्र होंगे।

Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • Mukhyamantri Udyami Yojana में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
  • मैट्रिक पास सर्टिफिकेट या मार्कशीट जिसमें जन्मतिथि अंकित हो
  • इंटर पास या समकक्ष का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र ( पुरुष सभी कोटि के लिए अनिवार्य, महिला आवेदक के लिए जरूरी नहीं )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता सर्टिफिकेट ( यदि आवश्यक हो )
  • आवेदक का Live फोटोग्राफ ( जो आवेदन करते समय लैपटाप के कैमरा से खींचना होगा )
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी

Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

जो भी पात्र व्यक्ति Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए आवेदन करना चाहते है नीचे बताई गई सरल विधि से सफलतापूर्वक अपना आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम Mukhyamantri Udyami Yojana की आधिकारिक वैबसाइट के लॉगिन पेज पर जाकर अपना रजिसस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा फिर आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करेंगे।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 

नीचे बताई गई निम्नलिखित विधि से Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें:

  • इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक होना चाहिए।
  • सबसे पहले Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana की अधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ जो कि ” https://udyami.bihar.gov.in/ ” है।
  • होम पेज पर ही पॉपप में आपको योजना के बारे में नोटिफिकेशन दिखाई देगा तथा वहीं पंजीकरण का लिंक भी दिखाई देगा उसपर क्लिक कर आगे बढ़ें।

Mukhyamantri Udyami Yojana

  • अगले पेज पर पूछिए गई जानकारी जैसे: नाम, ईमेल, व्यवसाय, लिंग, मोबाइल नंबर, आधार नंबर भरें
  • आवेदन के प्रकार में आप जिस भी श्रेणी में आते है पिछड़ा, अति पिछड़ा, महिला इत्यादि का चयन करें
  • फिर दिये गए बटन ” OTP प्राप्त करें ” पर क्लिक करें
  • अब मोबाइल पर मिले हुए OTP को सत्यापित करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल ID पर एक पासवर्ड आयेगा ( यह पासवर्ड आपको लॉगिन करते समय कम आयेगा )
  • आपका आवेदन कंप्लीट हो चुका है।
  • अब आपको आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करनी है।

आवेदन की प्रक्रिया 

  • अब दुबारे से वापस उसी पेज पर जाएँ
  • सबसे नीचे ” पहले से ही खाता है यहाँ लॉगिन करें ” पर क्लिक करें।
  • अब अपना आधार नंबर तथा मोबाइल पर मिले पासवर्ड को दल कर लॉगिन कर लें।
  • अब पूछी गई सारी व्यक्तिगत जानकारी को सही-सही भरें।
  • परियोजना के लिए विभाजित कैटेगेरी A, B, और C से परियोजना का चयन करें।
  • दस्तावेज़ अपलोड कर, प्रीव्यू चेक करें फिर फ़ाइनल सबमिट कर दें।
  • पावती प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar के लिए चयन की प्रक्रिया

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar में लाभार्थियों के चयन प्रत्येक जिले मे निर्धारित सीटों के अनुसार, कंप्यूटराइज्ड रेंडमाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल कर किया जाएगा। जिसके लिए किसी भी प्राथमिकता की जरूरत नहीं है। और किसी भी लाभार्थी का चयन किया जा सकता है। एक प्रकार से यह लॉटरी सिस्टम जैसा है। चुने गए आवेदकों का वेरीफिकेशन मुख्यालय स्तर पर किया जाएगा तथा  वेरीफिकेशन के दौरान प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स:

आधिकारिक वैबसाइट Click Here
रजिस्ट्रेशन Click Here
टोल फ्री नंबर 1800 345 6214
जिला संपर्क Click Here

निष्कर्ष

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देती है और उन्हें आत्मनिर्भर बनती है। यह योजना न केवल रोजगार सृजन में मदद करती है, बल्कि राज्य के औद्योगिक विकास को भी प्रोत्साहित करती है। इस प्रकार, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे अपने व्यवसाय को स्थापित कर सकते हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न 

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

यह योजना बिहार के निवासियों के लिए है जिनकी उम्र 18-50 के बीच है।

क्या इस योजना में आवेदन के लिए पढ़ाई-लिखाई की कोई सीमा निर्धारित है?

जी हाँ, इस योजना में आवेदन के लिए बिहार निवासी ऐसे व्यक्ति ही पात्र हो सकते हैं जिन्होंने कम से कम इंटर या समकक्ष पास किया हो।

Leave a Comment