महतारी वंदन योजना, महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़, हर महिलाओं को मिलेंगे ₹12000

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महतारी वंदन योजना: महिलाओं की भूमिका भारतीय समाज में अद्वितीय है। किसी भी सूरत में उनके सामाजिक योगदान को नकारा नहीं जा सकता चाहे, वह मां बनकर अपने बच्चों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती है, या पत्नी बन अपने पति का हर मोड़ पर साथ निभाती है। या फिर बेटी बनकर  पिता के प्रति अपनी बेटी होने का कर्तव्य निभाती है। पर फिर भी हमारे पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं के प्रति दोयम दर्जे का व्यवहार किसी से छुपा नहीं है।

पर सरकार, चाहे देश की हो या राज्य की हो, समय-समय पर उनके स्तर को सुधारने का प्रयास तथा, सामाजिक असमानता को कम करने की कोशिश करती रही है। चाहे इसमें उनका व्यक्तिगत स्वार्थ ही निहित क्यों ना हो पर, इन कोशिशें से महिलाओं के हर स्तर में सुधार जरूर हुआ है।

इन्हें सुधारो के प्रयास में एक कदम यह महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ भी है। जिसकी शुरुआत 1 मार्च 2024 से पूरे छत्तीसगढ़ में की गई है। जिसके तहत पात्र विवाहित महिलाओं को साल 12000 रुपए या, 1000 रुपए मासिक देने की पेशकस की गई है।

Table of Contents

महतारी वंदन योजना के उद्देश्य। 

भारतीय महिलाएं अपने कर्तव्य के निर्वहन में इतनी तल्लीन हो जाती है कि, उनका व्यक्तिगत स्वास्थ्य भी खतरे में पड़ जाता है। और एक हद तक इसके लिए उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी जिम्मेदार है।  तथा उन्हें हर छोटी बड़ी आवश्यकताओं के लिए किसी और पर निर्भर रहना पड़ता है। इसी निर्भरता को कम करने के लिए तथा उनके व्यक्तिगत स्वास्थ्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की शुरुआत की है। जिसके तहत साल में उन्हें 12000 रुपए सरकार की ओर से देने की घोषणा की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रदेश की महिलाओं को समानता का अधिकार दिलाना, पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार लाना, आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर परिवार में उनके निर्णय लेने की भूमिका को मजबूत करना ही इस योजना का मूल उद्देश्य।

वैसी महिलाएँ जिन्हे अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन या किसी भी तरह से सरकारी भत्ता 1000 रुपए मासिक से कम मिल रहा था। उन सबको इस Mahtari Vandana Yojana, cgstate.gov.in  में शामिल कर कम से कम 1000 रुपए मासिक दिया जाएगा। 

महतारी वंदन योजना

लेख का नाम महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़
योजना का नाममहतारी वंदन योजना
द्वारा शुरु की गईछत्तीसगढ़ राज्य सरकार
कब शुरु की गई1 मार्च 2024
लाभार्थीछत्तीसगढ़ प्रदेश की विवाहित महिलाएँ जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष या उससे अधिक है।
लेख का प्रकार सरकारी योजना 
राशि/किश्त1000 प्रति माह
उद्देश्यप्रदेश की महिलाओं की आर्थिक सहायता कर सर्वांगीण विकास में भागीदारी
आधिकारिक वैबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/

महतारी वंदन योजना के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

जो भी महिलाएँ महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ के लिए आवेदन करना चाहती हैं उन्हें निम्नलिखित मापदण्डों को पूरा करना आवश्यक है।

  • महतारी वंदना योजना में वही विवाहित महिला आवेदन कर पाएँगी, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष या उससे अधिक हो।
  • महिला छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी होनी चाहिए।
  • तलाकशुदा विधवा या परित्यक्ता महिलाएं भी इस योजनाएं के लिए पात्र हैं।
  • महिला के परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • महिला के परिवार का कोई भी व्यक्ति किसी भी वर्ग का सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • महिला के परिवार का कोई भी व्यक्ति किसी राजनीतिक पद, जैसे- सांसद विधायक अथवा भारत सरकार के या राज्य सरकार के वर्तमान या भूतपूर्व बोर्ड, मंडल, निगम का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नहीं होना चाहिए।

नोट-परिवार का तात्पर्य पति-पत्नी तथा उन पर आश्रित बच्चों से है। 

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़। 

जो भी महिला महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करना चाहती है, उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होना आवश्यक है।

  • स्व सत्यापित पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • स्थानीय निवासी होने के सबूत, जैसे-राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि।
  • पति पत्नी दोनों के आधार कार्ड।
  • पति पत्नी दोनों के पैन कार्ड ( उपलब्ध होने पर )
  • विवाह प्रमाण पत्र ( ग्राम पंचायत या स्थानीय निकाय द्वारा जारी किया गया )
  • विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाणपत्र।
  • परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज, वार्ड या ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाणपत्र।
  • उम्र निर्धारण के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, अंक पत्र ( इनमें से कोई एक )।
  • बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति।
  • शपथ पत्र ( स्व घोषणा पत्र )।

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन कैसे करें? 

  • अभी तक महतारी वंदना योजना  के लिए आवेदन निकटतम आंगनवाड़ी में, ग्राम पंचयत स्तर पर प्राप्त ग्राम पंचयत सचिव के पास,परियोजना कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग में प्राप्त Login ID से ऑनलाइन किया जा सकता है।
  • आपको इन सभी जगहों में से किसी एक जगह पर जा कर अपना आवेदन ऑनलाइन करवाना होगा।
  • शपथ पत्र आधिकारिक वैबसाइट पर जा कर शपथ पत्र विकल्प का चयन कर डाउन्लोड किया जा सकता है। 
  • इन सभी जगहों पर Mahatari Vandana Yojana के फॉर्म उपलब्ध हैं। 
  • जरूरत के सारे दस्तावेज़ साथ लेकर जाएँ।
  • आवेदन की प्रक्रिया निःशुल्क है।
  • सफलतापूर्वक आवेदन के पश्चात पावती अवश्य लें।
  • आपको आवेदन स्थिति की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलेगी।

नोट-अभी स्वयं से आवेदन ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, पर कुछ दिन में उपलब्ध हो जाएगी तो आप खुद से भी कर पाएंगे। तथा Mobile App भी उपलब्ध हो जाएगा ऐसा सरकार का वादा है। 

आवेदन तथा भुगतान की स्थिति कैसे देखें। 

जिन भी महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन किया है, और यदि वे  देखना चाहते हैं की आवेदन स्वीकार्य हुआ या नहीं। या अपने भुगतान की स्थिति देखना चाहती है तो, ऑनलाइन  निम्नलिखित विधि से महतारी वंदन योजना का  Status देख सकते हैं। 

  • आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको सबसे पहले महतारी वंदन योजना की Official Website  https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/  पर जाना होगा।
  • होमेपेज पर ऊपर मेनु में आपको ” आवेदन एवं भुगतान की स्थिति ” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • एक नया पेज खुलेगा इसमे तीन ऑप्शन मिलेंगे।
  • (1 ) लाभार्थी संख्या (2 ) मोबाइल नंबर (3 ) आधार संख्या

महतारी वंदन योजना

  • तीनों में से किसी एक की संख्या दिये गए खाने में दर्ज करें।
  • कैप्चा डाल कर ” सबमिट करें ” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन अथवा भुगतान की जानकारी आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

महतारी वंदन योजना का लिस्ट कैसे देखें?

महतारी वंदन योजना के लिए जितने भी आवेदन होते है उन सभी का महतारी वंदन योजना का लिस्ट आधिकारिक वैबसाइट पर जारी किया जाता है।  यदि आप भी देखना चाहते हैं कि मेरा नाम List मे आया कि नहीं तो निम्नलिखित विधि से आसानी से ऑनलाइन अपना नाम देख सकते हैं।

    • इसके लिए सबसे पहले महतारी वंदन योजना कि Official Website पर जाएँ। 
    • इसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जाएगा।
    • होम पेज पर ” अनंतिम सूची ” का ऑप्शन ऊपर मेनु में  चुनें। 
    • अब क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
    • अब इस पेज पर मांगी गई जानकारी (जैसे जिला का नाम, क्षेत्र ब्लॉक, नगरीय निकाय, परियोजना, सेक्टर, गांव/वार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र का नाम ड्रॉप डाउन मेनु में ) चुनें ।
    • अब चुनाव करते ही इच्छित जगह की महतारी वंदना योजनाओं की सूची मिल जाएगी।
    • इस सूची में आवेदक का नाम, नाम, पति का नाम, प्रकार और वर्ग आदि की सारी जानकारी मिल जाएगी।
    • अब आप इस सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके अलावा, आप इस योजना में शामिल सभी महिलाओं का नाम और उनके गांव या वार्ड  इत्यादि  की जानकारी भी देख सकते हैं।
    • आप Vandana Yojana List  में आपका नाम इस तरह देख सकते हैं।

महतारी वंदन योजना का पैसा DBT के माध्यम से लाभार्थी के खाते में डाएरेक्ट ट्रान्सफर किए जायेंगे जिसके लिए आधार का बैंक खाते से लिंक होना (NPCI) जरूरी है। 

किसी प्रकार की आवेदन संबंधी समस्या होने पर ऑनलाइन शिकायत कैसे करें। 

पात्र होने के बावजूद यदि आपका आवेदन रद्द कर दिया गया या आवेदन संबंधी किसी भी प्रकार के शिकायत के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है जिससे आप स्व्यं आधिकारिक वैबसाइट पर जा कर निम्नलिखित विधि से शिकायत कर सकते हैं। 

    • सर्वप्रथम महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ। 
    • होमेपेज पर ” शिकायत करें  ” विकल्प का चयन करें 
    • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको आपकी जानकारी भरने के लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे 
    • लाभार्थी क्रमांक, मोबाइल संख्या, आधार संख्या 
    • तीनों में से किसी एक की जानकारी दिये गए खाने में भरें। 
    • कैप्चा भर कर ” सबमिट करें ” बटन पर क्लिक करें।  
    • अब आपके सामने आपकी जानकारी तथा आवेदन रद्दीकरण का कारण आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा। 
    • अब दिये गए खाने में अपनी शिकायत लिखें 
    • संबन्धित दस्तावेज़ अपलोड कर ” सबमिट करें ” पर क्लिक करें। 
    • अब आपकी शिकायत सफलतापूर्वक दर्ज हो गई है। 
    • आपको आपके शिकायत की स्थिति मोबाइल पर SMS के माध्यम से प्राप्त होगी। 

महतारी वंदन योजना की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का संचालन पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो रहा है आवेदन के पश्चात दो प्रकार की सूची अनंतिम तथा अंतिम सूची पोर्टल पर प्रकाशित की जा रही है।  तथा जिनके आवेदन रद्द हो चुके हैं उनकी सूची भी आंगनबाड़ी केंद्र तथा आवेदक के लिए चुने हुए केंद्र के ऑफिस में चस्पा  कर दिए जाएंगे।  किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पोर्टल पर ऑनलाइन तथा, आधिकारिक वेबसाइट पर ” संपर्क ” विकल्प का चयन कर प्राप्त नंबरों परसंपर्क किया जा सकता है। 

महतारी वंदन योजना की महत्वपूर्ण लिंक्स:

आवेदन एवं भुगतान की स्थिति Click Here
अनंतिम सूची Click Here
अंतिम सूची Click Here
शिकायत करें Click Here
शपथ पत्र Click Here
संपर्क करें Click Here
आधिकारिक वैबसाइट Click Here