Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बिहार में 2024 में 12th पास सभी छात्राओं को बिहार सरकार की ओर से 25000 रुपए की राशि DBT के माध्यम से खाते में भेजने की घोषणा की गई है। जिसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है। Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana की शुरुआत 2018 में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार द्वारा की गई थी तब से ही यह सुचारु रूप से चल रही है तथा हर वर्ष बिहार की लाखों कन्याओं को इस योजना का लाभ लगातार मिल रहा है।
इस योजना का लाभ छात्राओं तक पहुँचाने के लिए एक पोर्टल “medhasoft.bih.nic.in” का निर्माण कराया गया है जहाँ से छात्राएँ आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। यदि आप भी बिहार की छात्रा हैं और इस योजना के लिए अपना आवेदन करना चाहती हैं तो इस पोस्ट में हम आवेदन प्रक्रिया, उद्देश्य, लाभ, योग्यता आदि के विषय में जानकारी देंगे जिसे पढ़कर आपके लिए आवेदन करना सुलभ हो जाएगा पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
medhasoft.bih.nic.in क्या है ?
medhasoft.bih.nic.in बिहार सरकार द्वारा संचालित एक आधिकारिक पोर्टल है, जो विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है। इसी वैबसाइट के माध्यम से 12th पास सभी छात्राएँ Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के लिए आवेदन कर सकती हैं।
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का उद्देश्य
जब से बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार बने हैं, तब से बिहार में कन्या ही नहीं अपितु, महिला के उत्थान के लिए भी उन्होने सतत प्रयास किए हैं। नौकरी से लेकर बिहार के पंचयत चुनाव तक में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की है जिसका फायदा उन्हें मिला भी है, पूर्व की अपेक्षा उनके सामाजिक, आर्थिक, स्तर में काफी सुधार हुआ है।
इसी कड़ी में कन्या उत्थान योजना भी है जिसका मूल उद्देश्य कन्या की जनसंख्या दर को बढ़ाना, उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना, समाज में उनकी स्थिति को मजबूत करना, परिवार में उनके निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाना तथा भ्रूण हत्या, दहेज जैसी कुरीतियों से उन्हें मुक्ति दिलाना है।
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 12th Pass Overviews
Article Name | Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana |
Article Category | Sarkari Yojana |
Name of Scheme | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना |
Started By | Government of Bihar |
Beneficiary | 12th Pass all unmarried Girls of Bihar |
Benefit | Rs-25000/- one time payment through DBT |
Objective | To support girl’s educational opportunities |
Applying Mode | Online |
Official Website | https://medhasoft.bih.nic.in/ |
12Th Pass Kanya Utthan Yojana Eligibility (योग्यता)
2024 में 12th पास सभी छात्राओं को Kanya Utthan Yojana के अंतर्गत आवेदन कर 25000 रुपए की राशि प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित मापदण्डों को पूरा करना आवश्यक है।
- छात्रा अविवाहित होनी चाहिए
- छात्रा बिहार की निवासी होनी चाहिए
- छात्रा का बिहार के ही किसी विद्यालय से किसी भी संकाय, तथा श्रेणी से 12th पास होना चाहिए।
Required Documents (आवश्यक दस्तावेज़)
बिहार में 12th Pass सभी छात्राएँ जो Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024 के लिए आवेदन कर DBT के माध्यम से 25000 रुपए की राशि अपने खाते में प्राप्त करना चाहती हैं, उन्हें निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:
- आवेदिका का आधार कार्ड
- 10वीं तथा 12वीं का अंकपत्र ( मार्कशीट )
- मोबाइल नंबर
- आधार लिंक्ड (NPCI) बैंक अकाउंट
- ईमेल आईडी
- पिता का मोबाइल नंबर
How to Apply for 12th Pass Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024 (आवेदन प्रक्रिया)
2024 में Inter Pass बिहार की जो भी कन्याएँ Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के अंतर्गत आवेदन कर अपने खाते में 25000 का लाभ उठाना चाहती हैं, निम्नलिखित आसान विधि से ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन तथा आवेदन कर लाभ उठा सकती है।
- सबसे पहले Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana की Official Website ” https://medhasoft.bih.nic.in/” पर जाएँ।
- जो की नीचे चित्र में दर्शाये गए जैसा Webpage खुलेगा।
- अब “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत
- Apply for Online 2024 पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा ( जो कि नीचे चित्र में ) दर्शाया गया जैसा होगा।
- यहाँ ऊपर मेनु में Student section के ड्रॉपडाउन में “Registration for student” पर क्लिक करें।
- फिर एक नए पेज पर आ जाएंगे यहाँ सारे Check Box को टिक कर नीचे Continue button पर क्लिक करें।
- अब इस नए पेज पर अपना District, Inter Registration Number, Name of Student, Father’s Name of Student, Mother’s Name of Student, Date of Birth, Total Marks in Inter मार्कशीट के अनुसार, Marital Status, Roll Number दिये गए खाने में Inter Registration के अनुसार भरकर Mobile Number डालकर OTP वेरिफ़ाई करें तथा email ID डालकर ईमेल पर आए OTP को वेरिफ़ाई करें।
- अब नीचे Aadhar details डालने का ऑप्शन खुल जाएगा।
- Aadhar Details details भरकर आधार वेरिफ़ाई करें तथा Verified हो जाने पर Submit बटन पर क्लिक करें।
- अब नीचे 10th का मार्कशीट तथा आधार कार्ड Upload करने का ऑप्शन खुलेगा।
- अब यहाँ 10th का मार्कशीट तथा Aadhar Card का PDF file Upload कर Register Here बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका रजिस्ट्रेशन (https://medhasoft.bih.nic.in/) पर सफलतापूर्वक हो चुका है।
- अब विभाग द्वारा आपके आवेदन के Verification के पश्चात आपके Mobile पर तथा email पर एक ID तथा password भेजा जाएगा।
- ID तथा Password मिलने के पश्चात पुनः Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के Official Website ” https://medhasoft.bih.nic.in/” पर जाएँ।
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत Apply for Online 2024 पर क्लिक करें।
- नए पेज पर ऊपर मेनु में Student पर नीचे ड्रॉपडाउन में Login for Student पर क्लिक करें।
- अब इस पेज पर user ID तथा Password दिये गए Box में भरकर Captcha भरें और Login बटन पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपके आवेदन के details दिखाई देंगे सबको ड्रॉपडाउन में Yes सेलेक्ट कर Submit बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका आवेदन Complete हो गया प्राप्ति Print कर भविष्य के लिए रख लें।
- अपने “आवेदन की स्थिति” चेक करें।
Important Links:-
Official Website | Click Here |
Direct Registration | Click Here |
Direct Login | Click Here |
Status Check | Click Here |
FAQs
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 12th Pass के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 12th Pass के लिए आवेदन बिहार निवासी छात्रा जिसने बिहार के ही किसी मान्यता प्राप्त सरकारी विद्यालय से 12वीं की परीक्षा, किसी भी संकाय तथा श्रेणी से उत्तीर्ण की हैं यजना के लाभ की पात्र हैं।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 12th Pass में कितनी राशि की वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है?
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 12th Pass के लिए सरकार द्वारा 25000 रुपए डीबीटी के माध्यम से सीधे कन्या के खाते में भेजी जाती है।
Welcome to No1LiveNews.com! I’m Sandeep Kumar, a BSc Hon. graduate from Bihar University. As a VLE and CSC service provider since 8 years, I specialize in government digital services, focusing on various schemes. My expertise in this field ensures reliable and up-to-date information for my community.
I’m also passionate about smartphone and automobile & love to sharing the latest tech updates.