Oppo का 64 MP DSLR कैमरा वाला पतला स्मार्टफोन सेल में मिल रहा ₹5000 सस्ता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Flipkart पर 27 सितंबर से चलने वाली ‘ द बिग बिलियन डे ‘ सेल में एक Oppo के मोबाइल फोन की बहुत चर्चा हो रही है इस स्मार्टफोन में 64 MP का DSLR जैसा कैमरा दिया गया है 6.7 इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दी गई है 5000 mAh की बैट्री दी गई है जो 67watt चार्जिंग को सपोर्ट करती है। लैदर बैक डिज़ाइन और लुक इतना शानदार कि देखते ही खरीद लेने का मन करे वैसे सेल में EMI के विकल्प भी जरूर मिलेंगे । तो दोस्तों इस स्मार्टफोन का नाम है:

Display

अगर हम इस स्मार्टफोन के Display की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है साथ में गुरिल्ला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है साथ ही वॉटर रेसिस्टेंट IP69 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है पिक्सल डैन्सिटि 394 ppi की है तथा स्क्रीन रेजोलुशन 1080 x 2412 pixels का है तथा रिफ्रेश रेट 120 Hz का है। इन सब फीचर के साथ इस स्मार्टफोन में आपका व्यूइंग एक्सपिरियन्स काफी शानदार होने वाला है साथ ही साथ यह मजबूत और सुरक्षित भी है। 

Camera

इस स्मार्टफोन में आपको 64 MP का DSLR जैसा प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो एआई फीचर के साथ आता है जिससे फोटो एडिट करने के कई ऑप्शन मिलते हैं साथ में एक 2 MP का वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है, अगर हम सेलफ़ी कैमरा की बात करें तो इसमें 8 MP का सेलफ़ी कैमरा दिया गया है जिससे आप 4k, 30fps की विडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
oppo

Design & Build quality

F 27 Pro Plus का डीजाईन और लुक बहुत ही शानदार बनाया गया है जो देखने में खासा प्रीमियम लगता है इसका बैक पैनल Curved स्टील फ्रेम का बनाया गया है जो जिसमें antishock edge है गिरने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला साथ में लैदर का इस्तेमाल किया गया है जो काफी खूबसूरत लगता है साथ में antishock cushioning स्क्रीन लगाई गई है। यह मोबाइल फोन पतला भी बहुत है जीससे बलकी नहीं लगता। 

Battery

इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की महाबैट्री देखने को मिलने वाली है जो 67 watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी साथ में एक 67 watt का मोबाइल चार्जर भी मिलेगा जिससे 20 मिनट में ही यह 56% तक चार्ज हो जाता है  तथा 44 मिनट में फुल बैट्री चार्ज ही जाएगी तथा लंबे समय तक चलेगी।  

Processor & Software

Oppo F 27 Pro Plus 5G स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित है  तथा इसमें मीडियाटेक डिमेनसिटी 7050 octa core, 6nm प्रॉसेसर दिया गया है जिसका anTuTu स्कोर 6100000 है जिससे यह साबित होता है की यह कितना powerful है। 

Storage

अगर हम स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन हमें दो वेरियंट 8/128 और 8/256 GB स्टोरेज के साथ मिलता है साथ में 8 GB एक्स्टेंडेड ram के साथ आता है। 

Price & Offer

Oppo के इस स्मार्टफोन की कीमत 8/128 वाले वेरियंट के लिए अभी Flipkart पर ₹27999 रुपए है और 8/256 GB के लिए ₹29999 है पर आपको घबराने की जरूरत नहीं है यह सिर्फ वर्तमान प्राइस है डिस्काउंट ऑफर में यह मोबाइल फोन ₹5000 सस्ता मिल रहा है साथ में EMI के ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।