PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जिसे PM Surya Ghar Yojana भी कहते हैं की शुरुआत भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 फरवरी 2024 को की गई है । यह योजना भारत के करोड़ो गरीब तथा माध्यम वर्गीय बिजली उपभोक्ताओं को ऊर्जा के क्षेत्र में स्वाबलम्बी तथा आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य लाई गई है।
वास्तव में यह ‘ PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है समस्त भारत के सम्पूर्ण बिजली के खपत को सोलर सिस्टम पर शिफ्ट करने का।
अब आप सोचेंगे क्या कि यह संभव है ?
तो जानिए- राजस्थान के जोधपुर जिले के भड़ला गाँव में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पावर पार्क बनाया गया है। जो 56 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इस अकेले सोलर पार्क से रोज इतनी ऊर्जा का उत्पादन होता है कि पूरे कोलकाता जैसे महानगर के बिजली खपत कि आपूर्ति इस अकेले सोलर पावर पार्क से पूरी कि जा सकती है।
दूसरा सबसे बड़ा सोलर पार्क कर्नाटक के पावगड में है जो 53 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जिसकी रोज के बिजली उत्पादन क्षमता 2, 050 MV की है।
अब आपलोग लगभग सौर ऊर्जा की क्षमता की समझ गए होंगे अब आपके मन में यह प्रश्न उठ सकता है कि सरकार क्यों नहीं ऐसे और सोलर पार्क बनाकर बिजली कि समस्या को ही हल कर लेती है?
तो समझिये सोलर प्लेट लगाने के बाद इसके साफ सफाई तथा देखभाल का भी ध्यान रखना पड़ता है प्लेट पर धूल मिट्टी जम जाने पर इसके ऊर्जा उत्पादन की क्षमता घट जाती है। सरकार इसके लिए इतने सारे करमचरियों को नहीं रख सकती इससे बिजली के दाम में बढ़ोतरी हो जाएगी।
पर यदि PM Surya Ghar Yojana के द्वारा यदि प्रत्येक बिजली उपभोक्ता की छत पर अगर सोलर पैनल लगा दिये जाएँ तो इसके साफ सफाई का ध्यान उपभोक्ता स्वयं रख लेगा जिससे बिजली का उत्पादन भी होता रहेगा और इसके देखभाल के लिए सरकार को अलग से करमचरियों को नहीं रखना पड़ेगा और उपभोक्ता को मुफ्त बिजली भी उपलब्ध हो जाएगी।
तो आईये विस्तार से समझते हैं PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के बारे में । वैसे तो, इस योजना की जानकारी बहुत सारी वेबसाइटें दे रही है पर, सम्पूर्ण जानकारी कहीं नहीं है। हम इस लेख में आपको सम्पूर्ण और पुख्ता जानकारी उपलब्ध कराएंगे ताकि यदि आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेना चाहें तो इस पोर्टल के माध्यम से योजना को पूरी तरह से समझ के आवेदन कर पाएँ।
PM Surya Ghar Yojana
भारत सरकार के द्वारा PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana नाम से पोर्टल लॉंच किया गया है जहाँ से आपलोग इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। जिससे सोलर सिस्टम के द्वारा प्राकृतिक रूप से बिजली का उत्पादन होगा।
आपको मुफ्त बिजली उपलब्ध हो जाएगी और बिजली कटने की समस्या से निजात भी मिल जाएगा साथ ही साथ बिजली का बिल भी चुकाना नहीं पड़ेगा।
PM Surya Ghar Yojana के तहत आप 2 प्रकार के सोलर सिस्टम इन्स्टाल करवा सकते हैं जो हैं:-
- ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम
- ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम
ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम
ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम में आपका सोलर सिस्टम आपके घर की लाइन के साथ-साथ पावर ग्रिड के साथ भी जुड़ा रहेगा और नेट मीटर में इसकी रीडिंग होती रहेगी आप के व्यक्तिगत खपत के बाद बची हुई बिजली आपके DISCOM को सप्लाई होगी जिसका सारा लेखा-जोखा नेट मीटर में रहेगा।
रात के समय जब आपके सोलर प्लेट से बिजली का उत्पादन नहीं होगा उस समय आप सरकारी बिजली का उपयोग करेंगे महीने के अंत में आपने जितनी सरकारी बिजली का उपयोग किया है उसको आपके द्वारा दी गई बिजली में से घटा दिया जाएगा।
आपके द्वारा सरकार को दी गई बिजली यदि आपके द्वारा रात के समय उपयोग की गई बिजली से ज्यादा होती है तो उसके आपको पैसे मिल जाएंगे और यदि आपने खुद के द्वारा दी गई बिजली से ज्यादा सरकारी बिजली का उपयोग कर लिया तो उसके लिए जितनी ज्यादा यूनिट बढ़ेगी उसके पैसे लगेंगे ।
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में आपका सिस्टम पावर ग्रिड से कनेक्टेड नहीं रहता है। रौशनी रहने तक आपके घर के एलेक्ट्रोनिक उपकरण सोलर सिस्टम से चलेंगे। और रौशनी नहीं रहने की स्थिति में आपको ऊर्जा बैट्री के अंदर संरक्षित रखनी होती है जिससे आपके घर की बिजली चलेगी।
एक तीसरा विकल्प यह भी है कि, बैट्री लगाने के साथ-साथ आप अपने सोलर सिस्टम को ऑन ग्रिड कर सकते हैं जहाँ, आपके उपयोग से अधिक ऊर्जा का उत्पादन होने पर बची हुई बिजली आपके DISCOM को सप्लाई हो जाएगी और आवश्यकता के लिए आपके पास बैट्री में भी ऊर्जा संरक्षित रहेगी।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Overviews
लेख का नाम | PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 |
लेख का प्रकार | सरकारी योजना |
योजना का नाम | पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना |
द्वारा शुरू किया गया | नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय ( भारत सरकार ) |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
लाभ | सोलर प्लेट लगाने के लिए अनुदान और मुफ्त बिजली |
लक्ष्य | 1 करोड़ घरों की छत पर सोलर प्लेट लगवाना |
अनुदान | 1-2 kV के लिए 30,000 प्रति kV, 3-5 kV के लिए 18,000/kV |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए अनुदान।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए अनुदान का स्वरूप कुछ इस प्रकार का है:-
यदि आपके घर के बिजली की खपत 0-150 यूनिट प्रति महीने है तो आपको 1-2 kW के सोलर पैनल लगाने की सलाह दी जाती है और यदि 150-300 है तो 2-3 kW की।
जिसके लिए आपको अनुदान 1-2 kW के लिए, 30,000/kW के हिसाब से मिलेगा। जो सोलर प्लेट लगाने में लगने वाले खर्च का लगभग 40% होगा। 3-5 kW के सोलर के लिए अनुदान 18,000/kW होगा।
उद्धारण के लिए:- यदि आप 2 kW का सोलर पैनल अपनी छत पर लगवाते हैं तो आपको अनुदान 30,000/kW के हिसाब से 60,000/- मिलेंगे तथा सोलर पैनल लगाने का कुल खर्च 2 kW के लिए लगभग 1.5 लाख आयेगा यदि इसमें से अनुदान की राशि 60,000 घटा दी जाए तो 90,000 आपकी जेब से लगेंगे या फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।
वहीं यदि आप 3kW का सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो अनुदान की राशि 60000+18000=78000 होगी। लगने वाले कुल लागत का अनुमान आप ऊपर के उद्धारण से लगा सकते हैं।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का उद्देश्य क्या है?
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के निम्नलिखित उद्देश्य हैं।
- लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगा कर बिजली के लिए सरकार पर उनकी निर्भरता को कम कर उन्हें आत्मनिर्भर तथा स्वाबलम्बी बनाना।
- अनुदान तथा मुफ्त बिजली उपलब्ध कराकर देश के नागरिकों को आर्थिक लाभ पहुँचा कर उन्हें आर्थिक रूप से शशक्त बनाना।
- सरकार के ऊर्जा उत्पादन में होने वाले व्यय को घटाकर उस पैसे का उपयोग विकास के अन्य कार्यों में करना।
- ऊर्जा उत्पादन प्रणाली को सोलर सिस्टम के द्वारा औटोमेटिक प्रणाली पर डाल कर देश के युवा की कार्य क्षमता का उपयोग अन्य क्षेत्रों में करना।
- कोयले के जलने तथा खनन से होने वाले वातावरणीय दुष्प्रभाव से बचाव।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Benefits ( पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ )
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के निम्नलिखित लाभ हैं।
वायक्तिगत आर्थिक लाभ :-सरकार के द्वारा प्राप्त अनुदान, सोलर पैनल इन्स्टालेशन के पश्चात मुफ्त बिजली तथा जो बिजली वह पावरग्रिड को देंगे उसका आर्थिक लाभ।
सरकार को लाभ:- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कुल 1 करोड़ परिवार के छत पर सोलर पैनल इन्स्टाल करने का लक्ष्य रखा गया है जिससे सरकार को लगभग 75,000 करोड़ का ऊर्जा के उत्पादन में होने वाले व्यय से लाभ होगा।
पर्यावरणीय लाभ:-कोयले के जलने से वातावरण में फैलने वाले हानिकारक गैसों से होने वाले वातावरण के दुष्प्रभाव से बचाव, कोयले के खनन से धरती पर होने वाले नुकसान से बचाव।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Eligibility ( पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता की शर्तें )
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रताओं का होना आवश्यक है।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- व्यक्ति के पास बिजली का कनेक्शन तथा उपभोक्ता संख्या होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास घर तथा छत होनी चाहिए जहां सोलर पैनल लगाया जा सके।
- व्यक्ति के पास पहले से कोई और सोलर योजना इत्यादि द्वारा इन्स्टाल किया हुआ सोलर सिस्टम का हिस्सा नहीं होना चाहिए।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Required Documents ( आवश्यक दस्तावेज़ )
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बिजली उपभोक्ता संख्या
- पिछले 6 माह में किसी भी एक माह का बिजली बिल
- मोबाइल नंबर
- जहां सोलर पैनल इन्स्टाल करना है उस छत की फोटो
- अपना स्व्यं का घर तथा छत होने के संदर्भ में दस्तावेज़
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ( PM Surya Ghar Yojana Online Registration )
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana लिए जो भी इच्छुक व्यक्ति आवेदन करना चाहते हैं निम्नलिखित विधि से आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Step 1
- सबसे पहले PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ जो कि ” https://www.pmsuryaghar.gov.in/ ” है।
- होमपेज पर ही ” Apply For Rooftop Solar ” विकल्प का चयन करें।
अब आप नए पेज पर होंगे यहाँ आपकी Registration विकल्प का चयन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Step 2
- रजिस्ट्रेशन विकल्प का चयन करें
- फिर राज्य
- अपना जिला
- Electricity Distribution Company का नाम ( ड्रॉप डाउन मेनू में सेलेक्ट करें )
- फिर उपभोक्ता संख्या दिये गए खाने में भरकर
- कैप्चा भरे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब नीचे आपको उपभोक्ता का नाम छुपे हुए अक्षर में दिखाई देगा और लिखा होगा ” Your Registered Name As per electricity distribution company: “
- नाम देख लें, और यदि सही है तो ” PROCEED ” बटन पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर दिये गए बॉक्स में मोबाइल नंबर डालें और ” Click to Send Mobile OTP in SMS ” पर क्लिक करें
- मोबाइल पर आए OTP को नीचे दिये गए बॉक्स में भरे
- ईमेल डालें और कैप्चा भरकर PROCEED बटन पर क्लिक करें
- अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चुका है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ( PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Online Apply )
Step 3
- अब लॉगिन पर जाकर मोबाइल नंबर डालकर OTP के द्वारा Login कर लें
Step 4
- अब इस नए पेज पर पूछी गई सारी जानकारी फॉर्म के अनुसार तथा दिये गए निर्देश के अनुसार भरें
- और रूफटॉप सोलर इन्स्टालेशन के लिए आवेदन करें
step 5
- अब अपने डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करें
- जब आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाए तो, अपने डिस्कॉम में किसी भी पंजीकृत विक्रेता द्वारा सोलर सिस्टम इन्स्टाल करवा लें।
Step 6
- जब आपका सोलर सिस्टम इन्स्टाल हो जाए तो, प्लांट का विवरण दे कर नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
Step 7
- जब आपका नेट मीटर इन्स्टाल हो जाएगा और आपके DISCOM द्वारा निरीक्षण कर लिया जाएगा, तब वे पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट तैयार कर आपको देंगे।
Step 8
- जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाए, तो PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के पोर्टल पर जाकर उस कमीशनिंग रिपोर्ट के साथ अपने बैंक खाते का विवरण तथा कैंसिल चेक अपलोड करें।
- 30 दिन के भीतर आपको अपने बैंक खाते में अनुदान की राशि मिल जाएगी।
PM Surya Ghar Yojana Last Date
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) की घोषणा 22 जनवरी 2024 को हुई थी, जिसका उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल में राहत प्रदान करना है। इस योजना के तहत, 1 करोड़ परिवारों को छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी, जिससे उन्हें 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी
आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की है, जिससे इच्छुक लाभार्थी बिना किसी समय सीमा के आवेदन कर सकते हैं योजना का लाभ उठाने के लिए अधिक जानकारी और आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट www.pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा।
Important Links:-
Official Website | Click Here |
Registration | Click Here |
Login | Click Here |
Rooftop Calculator | Click Here |
Subsidy Structure | Click Here |
Registered Vendors | Click Here |
Financing Options | Click Here |
निष्कर्ष
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक महत्वपूर्ण सरकारी पहल है, जिसका उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को सौर ऊर्जा के माध्यम से मुफ्त बिजली प्रदान करना है। इस योजना के तहत निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान दिया गया है:
- सोलर पैनल इंस्टॉलेशन: योजना के अंतर्गत, उपभोक्ता 1 से 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपने बिजली बिल में राहत मिलेगी।
- सब्सिडी: 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 40% से 60% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिससे परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी।
- लाभार्थी: योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये से कम है और जिनके पास वैध बिजली कनेक्शन है।
- ऊर्जा आत्मनिर्भरता: यह योजना न केवल बिजली की लागत को कम करती है, बल्कि सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देती है।
- आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसमें आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
इस प्रकार, PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana न केवल आर्थिक राहत प्रदान करती है, बल्कि यह हरित ऊर्जा के उपयोग को भी प्रोत्साहित करती है, जिससे भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की अधिकतम क्षमता क्या है?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ता 1 से 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये से कम है और जिनके पास वैध बिजली कनेक्शन है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना और बिजली की लागत में कमी लाना है।
आवेदन प्रक्रिया क्या है?
इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसमें आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
Hi, I’m Sandeep Singh, the founder of No1LiveNews.com. By day, I’m a social worker dedicated to sharing essential information about government schemes to ensure that everyone has access to the support they need. In my free time, I indulge my passion for technology and interesting facts, exploring the latest gadgets and fascinating tidbits to share with you. My mission is to blend my professional focus with my personal interests, providing a valuable resource that keeps you informed and engaged.