POCO C61 Smartphone: पापा के लिए खरीदो सस्ता स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर मिल रहा सिर्फ इतने में..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO C61 Smartphone: आप सभी को पता है कि अभी सेल का मौसम चल रहा है तथा फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोनो पर भारी छूट मिल रही है इस सेल में एक धाकड़ कंपनी पोको का एक स्मार्टफोन बहुत ही सस्ता मिल रहा है। शायद आपको पता न हो कि पोको (POCO), शाओमी (MI) का ही एक सब ब्रांड है चलिये जानते हैं इस स्मार्टफोन कि खासियत और कीमत के बारे में

POCO C61 Smartphone Feature

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जो बहुत ही कलरफुल और ब्राइट है कैमरा के चारो ओर गोलाकार रेडियंट रिंग डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत लगता है तथा इसे प्रीमियम लुक देता है 5000 mAh की बैट्री दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर सारा दिन निकाल देती है।

एकस्पेंडेबल मेमोरी कार्ड दिये गए है जिससे आप अपनी स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। स्क्रीन पर गुरिल्ला ग्लास का प्रोटेशन दिया गया है, ग्लास बैक पैनल है, फिंगर प्रिंट सेंसर इत्यादि कुल मिलाकर इसके दाम से कहीं कुछ ज्यादा इस स्मार्टफोन में हमें देखने को मिलता है।

POCO C61 Smartphone Display

POCO C61 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की HD+, IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 500 nits है स्क्रीन रेजोलुशन 720 x 1650 pixels का है, पिक्सल डैन्सिटि 268 ppi की है साथ ही कोर्निंग गुरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्टशन दिया गया है तथा रिफ्रेश रेट 90Hz की दी गई है, 180Hz की टच सेंपलिंग दी गई है जो स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने में बहुत ही स्मूद बना देती है जिससे बिना किसी परेशानी के दैनिक कार्य, मल्टीमीडिया तथा गेम का आनंद ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO C61 Camera

POCO C61 Smartphone में 8 MP का मेन कैमरा दिया गया है साथ ही 2 MP का वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है, 0.08 MP auxiliary lens भी दिया गया है साथ में Dual-LED flash भी है और कैमरा के कई फीचर जैसे:-HDR Mode, Photo Mode, Video Mode, Portrait Mode, Film Filters, Timelapse, Timed Burst, Voice Shutter, Palm Shutter, Watermark, Google Lens दिए गए हैं, 1080p@30fps की विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

फ्रंट कैमरा 5 MP का दिया गया है जिससे आप सेलफ़ी तथा 1080p@30fps की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

POCO C61 Smartphone
POCO C61 Smartphone

POCO C61 Smartphone OS & Processor

POCO C61 स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है तथा इसमें मिडियाटेक हेलिओ G36 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है यह एक मीडियम रेंज बढ़िया प्रोसेसर है जो नॉर्मल इस्तेमाल में बिलकुल भी हैंग नहीं करेगा।

POCO C61 Smartphone Battery

POCO के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार बैट्री दी गई है जो एक बार फुल चार्ज करने पर सारा दिन आसानी से चलती है चार्जिंग के लिए USB Type-C दिया गया है जो इस बजट के मोबाइल फोन में आज तक कभी देखने को नहीं मिला है।

POCO C61 Price

अगर हम इसके दाम की बात करें तो अभी यह स्मार्टफोन सेल में Flipkart पर सिर्फ ₹5499 का मिल रहा है जो इसके खासियत के हिसाब से बढ़िया डील है।

Conclusion: हमारा यह लेख कोई स्पॉन्सर्ड लेख नहीं है इसलिए हम निष्पक्ष होकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं कि, वास्तव में यह स्मार्टफोन कम बजट में एक बढ़िया स्मार्टफोन है क्योंकि इसमें कई सारे फीचर ऐसे दिये गए हैं जो अमूमन कम बजट के मोबाइल में देखने को नहीं मिलता है जैसे:-गुरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्टशन, 90Hz का रिफ्रेश रेट, ग्लास बैक पैनल, फिंगर प्रिंट सेंसर, USB Type-C चार्जिंग यह सब एक कम बजट के स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलते इसीलिए बजट के हिसाब से यह एक सुपर डील है।