RTPS Bihar Application Status Check & Download Certificate 2024 @serviceonline.bihar.gov.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RTPS Bihar Application Status check & download Certificate: बिहार एक बड़ी आबादी वाला राज्य है तथा यहां की जनता को अपने सरकारी दस्तावेज तथा आवश्यक प्रमाण पत्रों के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे।  बिहार सरकार ने जनता की मजबूरी को समझा और सन 2011 में  “लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम” के तहत बिहार के नागरिकों के लिए RTPS पोर्टल लॉन्च किया जिसके माध्यम से मुख्य रूप से जाति, आवासीय, आय, नॉन क्रीमी लेयर, प्रमाणपत्रों तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों के लिए अब आप  घर बैठे अपने मोबाइल से  या लैपटाप से  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहाँ हम पूरी जानकारी प्रदान करेंगे और RTPS बिहार ऑनलाइन आवेदन download करने के लिए Direct Link भी देंगे लेख को पूरा पढ़ें।

RTPS का पूरा नाम है (RIGHT TO PUBLIC SERVICE) Act. हिन्दी में “लोक सेवा का अधिकार” कहते हैं। वस्तुतः यह राज्य सरकारों द्वारा अपनाया गया कानून है जिसके तहत राज्य सरकारें लोक सेवा से जुड़े दस्तावेजों, आवेदनों, सुविधाओं को एक तय समय सीमा के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से पूरा करने वचन देती है। 

इस अधिनियम को सर्वप्रथम मध्य प्रदेश की सरकार ने 2010 में अपने राज्य में लागू किया उसके बाद बिहार में भी इस कानून को 2011 में मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के द्वारा लागू किया गया जिसमें लोकहित तथा लोक सेवा से जुड़े कई सुविधों को जोड़ा गया। धीरे-धीरे कई राज्य सरकारें अपने यहाँ RTPS Act को लागू कर चुकी है जैसे आसाम, झारखंड इत्यादि। 

बिहार में जनता को संबन्धित सुविधा प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल का भी निर्माण कराया गया है जिसे RTPS Bihar Portal के नाम से हमलोग जानते हैं इस पोर्टल के माध्यम से आपलोग स्वयं से ऑनलाइन जरूरी दस्तावेजों जैसे आवासीय (Residential), जाति (Cast), आय (Income) इत्यादि के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के पश्चात RTPS Bihar Application Status चेक कर सकते हैं और निर्गमन के पश्चात Certificate Download भी कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

RTPS Bihar Application Status Check & download Certificate Summary

Article NameRTPS Bihar Application Status Check
Portal NameRTPS ( Right To Public Service)
Launched ByBihar Government
Launched Date15 August 2011
Article CategoryCheck Status & Download Certificate
Websitehttps://serviceonline.bihar.gov.in/
BeneficiaryPeoples of Bihar
Download ThroughReference No/mobile OTP
Download ModeOnline

Required Documents for RTPS Bihar Application Status Check & Download Certificate

RTPS Bihar Application Status चेक करने के लिए तथा Certificate Download करने के लिए निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ेगी:

  • Application Reference Number
  • Mobile Number
  • Applicant Mother’s Name
  • Applicant Father’s Name

 

RTPS Bihar Application Status Check & Download Certificate

“लोक सेवाओं के अधिकार” 15 August को बिहार में लागू किया गया था जिसे अंग्रेजी में RTPS ( Right To Public Service)  भी कहते हैं  इस अधिनियम के तहत विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं तथा  हर आवश्यक दस्तावेज़ की आपूर्ति के लिए एक निश्चित समय सीमा निर्धारित कर दी गई है बिहार के 10 विभागों के 52 सेवाओं पर यह कानून लागू होता है । जाति, आय तथा आवास प्रमाणपत्रों के संदर्भ में प्रमाणपत्र निर्गत करने की तय समयसीमा 10 कार्य दिवस है। अब आप ऑनलाइन आवेदन करने  के पश्चात तय समय सीमा के अंदर RTPS बिहार ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देख सकते हैं, तथा समय सीमा के बाद  RTPS बिहार ऑनलाइन आवेदन download भी कर सकते हैं।

RTPS बिहार पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

RTPS बिहार Certificate download by Reference Number

बिहार के इच्छुक व्यक्ति, जिन्होंने RTPS Portal के तहत किसी भी सेवा के लिए आवेदन किया है और वह अपना सर्टिफिकेट या दस्तावेज डाउनलोड करना चाहते हैं, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

  1. सब से पहले RTPS की official website https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाएँ
  2. होमेपेज के बायीं तरफ “सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” विकल्प का चयन करें
  3. अब एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा
  4. अब दिये गए  विकल्पों को सावधानी पूर्वक भरें
  5. सबसे पहले सेवा का प्रकार चुने
  6. फिर आवेदन की पंजीकरण संख्या भरें
  7. फिर आवेदक का नाम भरें
  8. अब कपत्चा भर कर Download Certificate बटन पर क्लिक करें
  9. इस प्रकार आपका सर्टिफिकेट सफलतापूर्वक download हो जाएगा

RTPS Bihar Application Status Check & download Certificate through Mobile OTP

ऊपर दिये गए विकल्प के द्वारा यदि दस्तावेज़ download नहीं हो रहा हो या किसी प्रकार की समस्या आ रही हो या आपके पास आवेदन पंजीकरण संख्या उपलब्ध ना हो तो आप “आवेदन की स्थिति देखें” विकल्प का चयन करके भी मोबाइल ओ.टी.पी के द्वारा आवेदन की स्थिति देख सकते हैं और RTPS Bihar Certificate Download कर सकते हैं। मोबाइल ओ.टी.पी के द्वारा आवेदन की स्थिति देखने के लिए या download करने के लिए नीचे दिये गए निर्देशों का पालन करें।

  1. सब से पहले RTPS की official website https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाएँ
  2. होमेपेज के बायीं तरफ “आवेदन की स्थिति देखें” विकल्प का चयन करें
  3. अब एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा
  4. अब “Through OTP/Application Details” विकल्प का चयन करें
  5. “Through OTP/Application Details” विकल्प का चयन करने के बाद “Service Type” विकल्प खुलेगा
  6. अब यहाँ अपने सेवा का प्रकार चुने जिसके लिए आपने आवेदन किया है
  7. अब नीचे कपत्चा भर कर “Submit” बटन पर क्लिक करें
  8. अब एक नया पेज खुलेगा
  9. यहाँ Through OTP विकल्प का चयन करें “Submit” बटन पर क्लिक करें
  10. अब एक नया पेज खुलेगा
  11. यहाँ मोबाइल नंबर दल कर “Get OTP” पर क्लिक करें
  12. अब नीचे मोबाइल पर आए OTP को भरें
  13. अब “Submit” बटन पर क्लिक करें
  14. अब आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल जाएगी
  15. इस प्रकार आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।  और नीचे Download विकल्प का चयन कर Download भी कर सकते हैं।

Direct Link to Download Certificate & Status Check

Certificate DownloadClick Here
Check StatusClick Here
Official WebsiteClick Here
Please VisitNo1LiveNews.com

FAQs

RTPS Bihar Portal से आवेदन करने के बाद सर्टिफिकेट कितने दिन में बन जाता है ?

जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र अंचल स्तर के संदर्भ में यह तय समय सीमा 10 दिन है। 10 दिन में आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा। 

तत्काल आवश्यकता होने पर आवेदन के पश्चात अंचल कार्यालय में संबन्धित कर्मी से मिलें तथा अपनी मजबूरी बताएं आपको हाथों-हाथ प्रमाण पत्र मिल जाएगा। 

Leave a Comment