Shahid Kareena: आखिर क्यों हुआ था दोनों का ब्रेकअप और क्या थी वजह?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक समय था साल 2000 का जब Shahid Kareena की फिल्मी जोड़ी हकीकत में प्यार में बदल चुकी थी और दोनों एक दूसरे को दिलो जान से चाहने लगे थे । शाहिद के होंठ करीना की तारीफ में थकते नहीं थे। और शाहिद ने यह भी कहा था कि मेडिटेशन और योग मैंने Kareena से ही सीखा है। 

फिर अचानक से ऐसा क्या हुआ  कि, दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और फिर कभी एक दूसरे के बारे में बात तक नहीं की ? रिश्ता टूटने का रहस्य आज तक किसी को नहीं पता चल पाया। 

Shahid Kareena

दोनों Shahid Kareena ने अपने प्यार को कभी छुपाया नहीं, और उनको फैंस को भी बहुत पसंद भी आते थे । फिर अचानक से साल 2007 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें मीडिया की सुर्खियां बन गई। किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि उनकी भी जोड़ी टूट सकती है। हालांकि Shahid Kapoor और  Kareena Kapoor Khan दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते टूटने की वजह आज तक किसी से भी शेयर नहीं करी।

और हल ही के एक अवॉर्ड शो में उन्होंने कुछ फोटो भी क्लिक करवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahid Kareena

हाँ नेहा धूपिया के एक चैट शो में शाहिद कपूर से जब सवाल किया गया था कि किसी ने उन्हें कभी प्यार में धोखा दिया है? इस पर कबीर सिंह एक्टर ने कहा था, “ मैं एक के बारे में कह सकता हूँ लेकिन दूसरे के बारे में डाउट है हालांकि मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता”।

Shahid Kareena

हालांकि डी एन ए की रिपोर्ट के अनुसार उनके एक फ्रेंड ने दावा भी किया था की असली धोखे की वजह करीना ही थी एक फिल्म के को-एक्टर के साथ इश्क की पेचें लड़ा रही थी बाद में एक्टर को पता चल गया तो उन्होने ब्रेकअप कर लिया। हालांकि ये शख्स कौन था इसको लेकर करीबी ने कोई जानकारी नहीं दी थी। वहीं कुछ फैंस का मानना है कि करीना ने सैफ अली खान के लिए शाहीद कपूर को छोड़ा था।

क्या है मामला ₹500 में Shahid Kareena की वीडियो बेचने का?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछले साल उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके गर्लफ्रेंड के साथ उनकी पर्सनल फोटो लीक होने के कारण उनकी जिंदगी बर्बाद होगई। उनका वीडियो लीक होने में तीन छोटे बच्चों का हाथ था तीन छोटे बच्चे उनका किसिंग वीडियो लेकर एक क्लब में पहुंचे थे और मात्र ₹500 में उन्होंने उसका उनका वीडियो बेच दिया था। आपको बताते चलें कि दोनों अलग-अलग अपने परिणय सूत्र में बंध गए हैं जहां सैफ की दूसरी शादी करीना कपूर के साथ तथा शाहिद की शादी मीरा राजपूत के साथ हुई है तथा दोनों अपने-अपने परिवार में बेहद खुश हैं।

Shahid Kareena के बारे में कुछ जानकारी

शाहिद कपूर ने अपना डेब्यू 2003 में ” इश्क़ विश्क ” सिनेमा से किया था।  इस फिल्म के डाएरेक्टर थे केन घोष।  को-स्टार थी अमृता राव, इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक कॉलेज बॉय का किरदार निभाया है। इस फिल्म ने दर्शकों की खूब वाह-वाही बटोरी और अभिनेता के अभिनय को सराहा गया। हालांकि बाद की कुछ फिल्में लागत के हिसाब से उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई पर हर बार उनके अभिनय को सराहा गया। 

धीरे-धीरे कैरियर के उतार-चढ़ाव के बीच शाहिद कपूर ने अपनी पहचान एक सफल अभिनेता के रूप में बना ली। हाल के कुछ वर्षों में उनकी कई फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है जिनमें, कबीर सिंह, पदमावत, इत्यादि हैं। Shahid Kapoor और  Kareena Kapoor Khan की 2007 में आई फिल्म ” जब वी मेट ” भी काफी हिट रही थी और दर्शकों के मन में एक छाप छोर गई थी

लोग आज भी उस फिल्म को याद करते नहीं थकते और Kareena Kapoor Khan के उस फिल्म के एक डायलॉग पर तो आज भी मीम्स बनते हैं, “अब तो मेरा हाथ छोड़ दो इतनी भी सुंदर नहीं हूँ मैं ” यही वह दौर था जब Shahid Kareena का प्रेम परवान चढ़ा था। 

हालांकि इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर भी हिट रही है कुल मिलाकर दोनों कलाकारों ने लगभग  6 फिल्मों में साथ काम किया है जिनमें है, 2004 में आई फिदा, 2006 में चाइना टाउन, 2006 में ही चुपके-चुपके, 2007 में जब वी मेट और दो फिल्में तो उनके ब्रेकअप की खबरों के काफी समय बाद आई है जो हैं, मिलेंगे-मिलेंगे 2010 और उड़ता पंजाब 2016।  

 

Share it

Leave a Comment