VIVO T3X 5G: वीवो का यह धांसू स्मार्टफोन अमेज़न पर मिल रहा इतना सस्ता….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

VIVO T3X 5G: यदि आपका बजट 10-13K के बीच है और आप नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं और वीवो कंपनी आपकी फेवरेट है तो इस कंपनी का यह मोबाइल फोन अमेज़न पर बहुत ही सस्ता मिल रहा है इस मोबाइल फोन में 6000mAh की बड़ी बैट्री दी गई है जो 44W फास्ट यूएसबी टाइप C चार्ज को सपोर्ट करती है, 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है साथ में स्टीरियो स्पीकर भी है कैमरा क्वालिटी भी अच्छी है कुल मिलकर 10-13K के बजट में यह एक फुल पैकेज है तो चलिये जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर।

VIVO T3X 5G कैमरा

VIVO T3X स्मार्टफोन में मुख्य कैमरा 50MP का दिया गया है साथ ही 2MP का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है जिससे आप अच्छी फोटो खींच सकते हैं साथ ही 4K@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। नाइट मोड, पोट्रेट मोड जैसे फीचर भी देखने को मिलता है जबकि 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे आप सेल्फी ले सकते हैं, विडियो कॉल कर सकते हैं और 1080p@30fps की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

VIVO T3X डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, 1000 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है रेजोल्यूशन 1080 x 2408 pixels का है, पिक्सल डैन्सिटि 393 PPI की दी गई है जिससे डिस्प्ले का व्यूइंग एक्सपिरियन्स काफी अच्छा मिलता है IP64 रेटिंग की प्रोटेक्शन भी मिलती है जिससे धूल-मिट्टी और पानी के असर से आपके स्मार्टफोन को सुरक्षित रखता है।

VIVO T3X बैटरी

बैटरी इस स्मार्टफोन की विशेष खासियत है, इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है जो करीब 45-50 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है और नॉर्मल यूज में 3 दिन आसानी से निकाल देता है, साथ में एक 44W का चार्जर भी दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

VIVO T3X 5G स्टोरेज

यह स्मार्टफोन 4/128, 6/128, तथा 8/128 वेरियंट में उपलब्ध है।

VIVO T3X प्राइस

VIVO T3X 5G का दाम फ्लिपकार्ट पर फिलहाल, 4/128 वाले वेरियंट के लिए 12,499 रुपए, 6/128 के लिए 13,999 तथा 8/128 के लिए 15,499 रुपए है वहीं अमेज़न पर 6/128 GB वाला वेरियंट विभिन्न क्रेडिट/डेबिट कार्ड ऑफर के साथ 1,000 रुपए सस्ता मिल रहा है।

निस्कर्ष

VIVO T3X 5G स्मार्टफोन एक बजट सेगमेंट का अच्छा 5G स्मार्टफोन है जिसमें Snapdragon 6 Gen 1, 4nm प्रॉसेसर दिया गया है जो अच्छा परफॉर्म कर लेता है 120Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और 44W की फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी मोबाइल को आधुनिक तथा फास्ट बनाते हैं साथ में डुयल स्टीरियो स्पीकर भी है कुल मिलाकर यह बढ़िया पैकेज है जो आपको निराश नहीं करेगा।

Leave a Comment