PM Vishwakarma Yojana:सरकार दे रही है 15000 बिलकुल फ्री  3 लाख भी जानिए कैसे ?मौका हाथ से जाने न दें अवसर का लाभ उठाएँ !

दर साल 17 दिसंबर 2023 को भारत सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना लॉन्च किया है

जिसका नाम PM Vishwakarma Yojana है। 

दरअसल इस योजना का उद्देश्य भारत के असंगठित क्षेत्र में पारंपरिक कार्य कर रहे लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना है

जिससे कि वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके और अपनी आर्थिक स्थिति सुधर सके

इस योजना में मुख्यतःदर्जी,टोकरी खिलौने, डॉल इत्यादि बनाने वाले, राज मिस्त्री, बुनकर, मूर्तिकार, जूते बनाने,धोबी, नाई,लोहार,सुनार, कुम्हार इत्यादि कुल 18 ट्रेड को शामिल किया गया है

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है तथा आवेदन के पश्चात 5-7 दिन की बेसिक तथा 15 दिन की एडवांस ट्रेनिंग मिलेगी।

ट्रेनिंग के दौरान 500 रोज मिलेगा जिससे की उनकी रोज़ी परकोई असर ना पड़े।

ट्रेनिंग के बाद सर्टिफ़िकेट तथा बिज़नेस शुरू करने के लिए 1 लाख 5 प्रतिशत की दर से मिलेगा।

बाद में राशि बढ़ाकर 2 लाख कर दी जागी ।

आवेदन के लिए आधार का मोबाइल के साथ लिंक होना अनिवार्य है साथ में राशन कार्ड या राशन कार्ड नहीं है तो परिवार केसभी आदमी काआधार कार्ड और बैंक खाता अनिवार्य है

परिवार का कोई एक ही आदमी इस योजना का पात्र होगा जिसकी उम्र 18 से अधिक हो।

पढ़ाई लिखाई की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है अनपढ़ आदमी भी इस योजना का लाभउठा सकता है

आज ही अपने नजदीकी C.S.C सेंटर पर जाएँ और PM Vishwakarma Yojana का लाभ उठाएँ 

इस योजना के तहत, हम सभी को मिलकर एक सशक्त, समर्थ, और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान देने का निमंत्रण है।