Online Paise Kaise Kamaye: अगर आप भी बेरोजगार हैं और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऑनलाइन ऐसे काम जिसे कर आप कर घर बैठे सिर्फ मोबाइल फोन की मदद से लाखों रुपए कमा सकते हैं साथ ही साथ दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं।
जब से भारत में जियो कंपनी के द्वारा 4G लॉंच किया गया है तथा डाटा सस्ता हुआ है तब से हर वर्ग चाहे ज्यादा पढ़े लिखे हों या कम ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से माध्यम सबके लिए उत्पन्न हो गए हैं। आज हम इस लेख में ऐसे कुछ माध्यमों पर विस्तार से चर्चा करेंगे जिसे अपना कर आप भी लाखों रुपए महीने का कमा सकते हैं।
Online Paise Kaise Kamaye, तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ऑनलाइन काम जिसे कर आप लाखों रुपए घर बैठे आसानी से कमा सकते हैं।
भारत में, आप सब लोगों के हाथ में मोबाइल फोन है बच्चे से लेकर जवान और यहाँ तक की बुजुर्ग भी अब स्मार्टफोन का उपयोग कर रहें हैं, तथा किसी न किसी कंपनी का इंटरनेट इस्तेमाल कर रहें हैं। स्थिति यह है कि, घर में राशन हो या न हो पर मोबाइल में डाटा जरूर होना चाहिए पर, आपने कभी एक पल के लिए भी सोंचा है कि, यह डाटा किस कार्य में इस्तेमाल होता है? तो हम आपको बताते हैं:-
यह डाटा ज़्यादातर इस्तेमाल होता है मनोरंजन के लिए शॉर्ट वीडियो, यू ट्यूब, इंस्टाग्राम आदि में। पर क्या आपको पता है, कि जो आपके मनोरंजन का जरिया है वह किसी के लिए लाखों रुपए का रोजगार है? जी हाँ सही सुना आपने ! आज हजारों कि तादात में लोग घर बैठे इन सब चीजों से लाखों रुपए कमा रहे हैं। और आप भी कमा सकते हैं, अगर आप भी सोंच रहे हैं कि Online Paise Kaise Kamaye तो आईये जानें ऐसे कई तरीके जिससे आप भी कमा सकते हैं लाखों रुपए।
फेसबुक से पैसे कमायें बिना इनवेस्टमेंट
लगभग हर व्यक्ति का एक फेसबुक अकाउंट जरूर है और कई तो 4-5 भी बना लेते हैं। पर आपको पता है कि कई लोग लाख तो छोड़िए करोड़ो कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं। जब भी आप अपनी प्रोफ़ाइल को स्क्रॉल करते होंगे या किसी दूसरे की देखते होंगे तो आपने ऐसे पोस्ट देखे होंगे जिसमें न्यूज़ इत्यादि होते हैं जरा उनके प्रोफ़ाइल को चेक कीजिएगा उनके फॉलोअर्स की संख्या पर नजर डालिएगा आपको समझ आ जाएगा।
आपको फेसबुक पर एक प्रोफेशनल पेज बनाना पड़ेगा उसके बाद उसपर ऐसी पोस्ट डालनी पड़ेगी जिसे लोग पसंद करें या कुछ ऐसी इन्फॉर्मेशन जो लोगों के काम आए धीरे-धीरे फॉलोअर्स की संख्या बढ़ेगी जब आपके प्रोफ़ाइल के 500 फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आप मोनेटाईजेशन के लिए जा सकते हैं इसके भिन्न-भिन्न चरण हैं जैसे स्टार्स, एड्स ऑन रील्स इत्यादि जैसे-जैसे आपके फॉलोअर्स बढ़ते जाएंगे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।
आपके फेसबुक पेज पर जब अच्छी ख़ासी फॉलोअर्स की संख्या जब हो जाएगी तब एडवरटाइजिंग कंपनियाँ भी आपसे डायरेक्ट संपर्क करेगी अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए उससे भी आपकी कमाई होगी।
YouTube से Online Paise Kaise Kamaye
आप सब लोग यू ट्यूब विडियो तो देखते ही होंगे या हो सकता है आपमें से कई लोगों ने अपना विडियो अपलोड भी किया हो पर क्या आप जानते हैं कि, यू ट्यूब पर व्लोग बना कर कई लोग लाखों तो कई करोड़ों कमा रहे हैं उद्धारण के लिए सौरभ जोशी, ध्रुव राठी इत्यादि। कई तो आपको ऐसे लोग भी मिलेंगे कि आप सोंचने पर मजबूर हो जाएंगे कि अगर ये कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?
इसके लिए आपको सबसे पहले आपको यू ट्यूब पर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा या यूं कहें कि व्लोग बनाना पड़ेगा और उस पर विडियोज अपलोड करना पड़ेगा, जब आपके द्वारा अपलोड किए गए विडियो 4000 घंटे का वॉचटाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरे कर लेंगे तब, आप इसके मोनेटाईजेशन के लिए गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिससे आपकी कमाई होगी। साथ ही यदि आपका चैनल लोकप्रिय हो गया तो कंपनियाँ आपसे अपने प्रॉडक्ट के प्रचार के लिए संपर्क करेगी, उससे भी आपकी कमाई होगी। इसके लिए आपको कुछ चीजे सीखनी पड़ेगी जैसे फोटो एडिटिंग, विडियो एडिटिंग, कैमरा फेसिंग इत्यादि।
एफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कमायें बिना किसी लागत के
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना पड़ेगा कि आखिर यह होता क्या है ? तो देखिये:- इसका सीधा सा मतलब होता है ” रेफ़र एण्ड अर्न ” जैसे आपने किसी ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी या कोई सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन किया जैसे अमेजॉन, ग्लोरोड, मीशू, गो-डैडी इत्यादि। कंपनी किसी भी प्रकार की हो सकती है और आप अपनी रुचि और सर्किल के अनुसार चुन सकते हैं।
तो जब आप इनके प्रॉडक्ट को अपने सर्किल में फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब या अपनी खुद की वैबसाइट पर लिंक शेयर करेंगे या रेफर करेंगे अगर अगला व्यक्ति आप द्वारा शेयर किए लिंक से प्रॉडक्ट खरीदता है तो बदले में आपको कमीशन मिल जाएगा। यह कमीशन हर प्रॉडक्ट पर अलग अलग तथा जिस कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को आप जॉइन करते हैं उसकी गाइडलाइन के अनुसार होता है। आप भी एक साथ कई कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग से पैसे कमायें
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना पड़ेगा कि आखिर यह ब्लॉगिंग होता क्या है? तो जानिए ब्लॉगिंग की शुरुआत 1994 से हुई है उस वक्त लोग अपने व्यक्तिगत विचारों को ऑनलाइन लोगों के साथ सांझा करने के लिए इसका उपयोग करते थे पर समय के साथ इसका स्वरूप बदल गया और इसने वैबसाइट का रूप ले लिया और इसका उपयोग लोग कई प्रकार से करने लगे जैसे:-
नई जानकारी प्रदान करने के लिए न्यूज वैबसाइट, अपने उत्पाद बेचने के लिए ई-कॉमर्स वैबसाइट इत्यादि अभी इस वक्त आप यह जानकारी जिस माध्यम से प्राप्त कर रहे हैं यह भी एक ब्लॉग ही है और आप भी इसे शुरू कर पैसे कमा सकते हैं।
आप चाहें तो ब्लॉगर ( जो गूगल की वैबसाइट है ) जैसी वैबसाइट पर फ्री में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। या स्वतंत्र रूप से अपना ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी। डोमेन एक नाम है जो आपके ब्लॉग का नाम होगा जैसे मेरी वैबसाइट का नाम No1LiveNews.com है। और होस्टिंग सर्वर का वह छोटा सा हिस्सा या जगह जहाँ आपकी वैबसाइट तथा उसपर पोस्ट किए गए कंटैंट रहेंगे।
बाजार में बहुत सारी कंपनियाँ हैं जिससे आप डोमेन और होस्टिंग ले सकते हैं जैसे होस्टिंगर, गो-डैडी इत्यादि 250-1000 रुपए में आपको 1 साल के लिए डोमेन मिल जाएगा तथा 3100-3200 के बीच आपको 1 साल के लिए होस्टिंग उपलब्ध हो जाएगा फिर कोई भी CMS (Content Management System) जैसे, वर्डप्रेस, जूमला इत्यादि पर अपनी वैबसाइट सेटअप कर लें। फिर उसपर जरूरी पेज जैसे अबाउट अस, कांटैक्ट अस, प्राइवेसी पॉलिसी, डिस्क्लेमर, इत्यादि पेज बना लें फिर, उसपर पोस्ट लिखें 20-25 अच्छी पोस्ट लिखने के बाद आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐडसेंस अप्रूवल के बाद जैसे-जैसे आपके वैबसाइट की ट्रैफिक बढ़ती जाएगी आपकी आमदनी बढ़ती जाएगी।
ड्रॉप शिपिंग से पैसे कैसे कमायें
ड्रॉप शिपिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि ड्रॉप शिपिंग क्या है? तो समझिए, किसी दूसरे के उत्पाद को बिना कोई इन्वेंटरी रक्खे ऑनलाइन वैबसाइट के माध्यम से मुनाफा लेकर बेचना ही ड्रॉप शिपिंग कहलाता है।
जैसे आपने अपनी कोई ई-कॉमर्स वैबसाइट बना ली, उसपर प्रॉडक्ट लिस्ट कर दिये पर आपने प्रॉडक्ट का कोई स्टॉक नहीं रक्खा, आपने प्रॉडक्ट किसी तीसरी वैबसाइट या सेलर जिनके पास प्रॉडक्ट उपलब्ध है उनके यहाँ से फोटो खींच कर लगा दिया साथ में अपना मार्जिन जोड़ दिया।
अब चूंकि ऐसे तो कोई आपकी वैबसाइट पर आयेगा नहीं क्योंकि आपकी वैबसाइट को कोई जानता पहचानता नहीं है तो, आप उसके लिए गूगल पर, फेसबुक पर Ad (विज्ञापन) चलाएँगे। अगर कोई कस्टमर आपका विज्ञापन देखकर आपकी वैबसाइट पर आता है, और वह कुछ खरीदता है, तो वह ऑर्डर आप किसी तीसरे सेलर या वैबसाइट जिसके पास से आपने प्रॉडक्ट लिस्ट किया है, उको दे देंगे। और वह उस प्रॉडक्ट को कस्टमर तक पहुंचा देगा। आप अपना मुनाफा काट कर बाँकी का पैसा प्रॉडक्ट भेजने वाले को दे देंगे।
पैसे, प्रॉडक्ट के रेट, पेमेंट मोड इत्यादि बातें लोग डील तय करते वक्त कर लेते हैं। या आपने किसी ड्रॉप शिपिंग करने वाली वैबसाइट को चुना है, तो आपको उनकी वैबसाइट पर जाकर प्रॉडक्ट ऑर्डर करना होगा और पेमेंट पहले करना होगा। खैर जो भी हो ड्रॉप शिपिंग मॉडेल कुछ इसी तरह काम करता है, और आप भी कर सकते हैं पैसे कमा सकते हैं।
सेलर बनकर पैसे कमायें
अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मीशू, इत्यादि ई-कॉमर्स वैबसाइट से आपलोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग तो जरूर किया होगा। पर क्या आप जानते हैं जो समान आपने खरीदा वह समान आप ही के जैसा कोई दूसरा व्यक्ति बेच रहा होता है? शॉपिंग वैबसाइट का काम सिर्फ इतना है की वह ग्रांहक को बेचने वाले के साथ एक ही प्लैटफ़ार्म पर जोड़ देती है। आप भी अपने उत्पादित वस्तुओं या बाज़ार से समान उठाकर मुनाफा लेकर बेच सकते हैं।
और अमेजॉन जैसी वैबसाइट के साथ जुड़कर तो दुनिया के कई मुल्कों अमेरिका, यूरोप, कनाडा, आस्ट्रेलिया, दुबई और भी कई देशों में बेच सकते हैं। सोशल मीडिया वैबसाइट पर कई ऐसे लोग आपको मिल जाएंगे जिनका दावा है कि Amazon Seller बनकर ही वे करोड़पति बने हैं।
इसके लिए आपको इसके अमेजॉन के सेलर सेंट्रल पर रजिस्टर करना होगा उनके द्वारा तय किए गए मानकों का पालन करना होगा। प्रॉडक्ट रिसर्च करना होगा कि, कौन सा प्रॉडक्ट आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है। प्रॉडक्ट कि क़्वालिटि तथा उपलब्धता का ध्यान भी रखना पड़ेगा।
और भी कई सारी वैबसाइट हैं जो ग्लोबल सेलिंग को सपोर्ट करती हैं जैसे eBay, AliExpress इत्यादि। भारत में भी Flipkart, Meesho, GlowRoad इत्यादि वैबसाइट हैं जहां आप सेलर बनकर थोड़ी सूझ-बुझ के साथ अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
ऑनलाइन ट्रेडिंग कर पैसे कमायें
आप ऑनलाइन ट्रेडिंग कर के भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं पर इसके लिए आपको शेयर बाजार की वृहद जानकारी रखनी पड़ेगी। कई प्रकार की ट्रेडिंग की जाती है जैसे इंट्राडे, डिलीवरी ट्रेडिंग, फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग इत्यादि।
इसके लिए आपके पास एक ऑनलाइन बैंक खाता होना चाहिए साथ में किसी भी ब्रोकरेज कंपनी के साथ एक डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा जहाँ आप अपने शेयर एलेक्ट्रोनिक डिजिटल फॉर्म रख पाएंगे, तथा खरीद और बेच पाएंगे। आजकल लगभग हर ब्रोकरेज कंपनी कंपनी के मोबाइल App भी आ चुके हैं। जिसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन से भी ट्रेडिंग कर सकते हैं। अगर आपके पास बाज़ार की अच्छी समझ है तो आप ऑनलाइन ट्रेडिंग कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
विडियो एडिटिंग से पैसे कमायें
आजकल जैसे-जैसे डिजिटल मीडिया तथा मीडियम दोनों का विस्तार बढ़ता जा रहा है वैसे ही एक अच्छे विडियो एडिटर की भी माँग बाजार में बढ़ती जा रही है पर इस क्षेत्र में रचनात्मकता, कला और कौशल का होना बेहद जरूरी है साथ में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना भी आना चाहिए।
अगर आप एक अच्छे विडियो एडिटर हैं तो आप अपनी कला को सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म जैसे फेसबुक, यू ट्यूब पर दिखा सकते हैं या चाहे तो अपनी व्यक्तिगत वैबसाइट बनाकर भी विडियो अपलोड कर सकते हैं, जहां से आपके पास संपर्क बनने लगेंगे। आजकल छोटे-बड़े युटयुबर्स, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, न्यूज़ चैनल, फ्रीलांसर सबको एक अच्छे वीडियो एडिटर की जरूरत पड़ती है। एक बार जो आपके कस्टमर बन जाएंगे फिर आपको रेगुलर बेसिस पर काम मिलना चालू हो जाएगा। इस तरह आप वीडियो एडिटिंग सीख कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
शॉर्ट विडियो, रील्स बनाकर पैसे कैसे कमायें
क्या बच्चे, क्या जवान क्या बूढ़े आजकल हर कोई रील्स, शॉर्ट विडियो देख रहा है हाथ में मोबाइल फोन आया नहीं कि हम लोग रील्स स्क्रॉल करना चालू कर देते हैं यह हमारी रोजमर्रा की आदत सी हो गई है। पर क्या यह आप जानते हैं कि, यह रील्स आप खुद भी बना कर पैसे कमा सकते हैं?
बस आपको थोड़ी बहुत वीडियो एडिटिंग सीखने की जरूरत पड़ेगी आप यह शॉर्ट विडियो बनाकर इंस्टाग्राम और यू ट्यूब दोनों पर शेयर कर सकते हैं अच्छे व्यूज आने पर आपको स्पॉन्सरशिप भी मिलने लगेंगे या आप इसे मोनेटाइज भी करवा सकते हैं।
ऑनलाइन क्लास, ट्यूशन कर पैसे कमाएं
जब से कोविड का दौर आया है तब से भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में ऑनलाइन क्लास की डिमांड बढ़ गई है। आपलोगों भी कई इंग्लिश सिखाने वाले इंस्टाग्राम पर शॉर्ट विडियो, यू ट्यूब पर क्लास चलाते देखा होगा, कई ऐसे ऑनलाइन क्लास, लर्निंग एप्प के विज्ञापन इंस्टाग्राम पर देखे होंगे। और जूम जैसे प्लेटफॉर्म पर भी Group Classes देखें होंगे आजकल तो व्हाट्सएप का भी इस तरह के क्लास, नोट्स इत्यादि के लिए अच्छा प्रयोग किया जा रहा है अगर आप के अंदर भी इस प्रकार का Skill है तो आप भी ऑनलाइन क्लास, ट्यूशन कर के कम समय दे कर अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटर बन पैसे कमाए
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि डिजिटल मार्केटर होता क्या है? तो जो लोग डिजिटल मार्केटिंग सीख कर एक्सपर्ट हो जाते हैं, और एक फ्रीलान्सर या, नौकरी के तौर पर किसी कंपनी के ब्रांड का प्रमोशन डिजिटल रूप से करते हैं, उन्हें ही डिजिटल मार्केटर कहा जाता है। आप यह Skill सीखकर चाहे तो किसी कंपनी या ब्रांड के लिए कम कर सकते हैं या एक फ्रीलान्सर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।
आजकल इस क्षेत्र में बहुत अच्छा स्कोप है क्योंकि, लगभग हर कंपनी और ब्रांड को अपने प्रचार-प्रसार के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेना पड़ता है। और यह कम बखूबी एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट ही कर पाएगा इस क्षेत्र में भी आप अच्छा कैरियर बना सकते हैं।
FAQs
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ेगी
1. मोबाइल फोन
2. लैपटॉप
3. इंटेनेट कनेक्शन (आपके मोबाइल फोन के इंटरनेट कनेक्शन से भी काम चल जाएगा)
और सबसे जरूरी बात आप जिस भी क्षेत्र में काम करना चाहते हैं उस क्षेत्र की अच्छी जानकारी तथा अनुभव जरूरी है।
ऑनलाइन माध्यम से मैं कितना पैसा महीने में कमा सकता हूँ?
देखिये यहाँ अर्निंग की कोई सीमा नहीं है आपको धैर्य और लगन के साथ निरंतर चीजें सिखनी पड़ेगी, मेहनत करना पड़ेगा बहुत सारे आपको अमेजॉन सेलर मिलेंगे जो करोड़पति हो चुके हैं। ऐसे ब्लॉगर भी आपको मिल जाएंगे जो आज करोड़पति सिर्फ अपने ब्लॉग की वजह से हैं। You Tubers भी हैं, मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं जो करोड़ो की गाड़ी में घूमते हैं। तो आपको धीरज के साथ अपने काम पर फोकस रखना पड़ेगा।
निष्कर्ष: यहाँ मैंने 11 ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए हैं इन सब में आपका कैरियर है। वैसे तो और भी बहूत सारे और भी तरीके हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के जैसे, गेम खेल कर, App रेफर कर के, सर्वे कर के इत्यादि पर उनमें आपका भविष्य नहीं है। करने के लिए आप वो तरीके भी आजमा सकते हैं पर, वे तरीके सिर्फ थोड़े समय या कुछ तो सिंगल टाइम के लिए ही होते हैं। अगर इन सब के विषय में आपलोगों के मन में कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करें मैं अपनी तरफ से आपलोगों को पूर्ण संतुष्टिप्रद उत्तर देने की कोशिश करूंगा धन्यवाद।
Hi, I’m Sandeep Singh, the founder of No1LiveNews.com. By day, I’m a social worker dedicated to sharing essential information about government schemes to ensure that everyone has access to the support they need. In my free time, I indulge my passion for technology and interesting facts, exploring the latest gadgets and fascinating tidbits to share with you. My mission is to blend my professional focus with my personal interests, providing a valuable resource that keeps you informed and engaged.