Naina Avtr:मिलिए 22 वर्षीय वर्चुअल Instagram Influencer से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Naina Avtr नियमित प्रभावशाली लोगों की तरह ब्रांडों का प्रचार करती हैं, प्रशंसकों से बात करती हैं उनके प्रश्नों का उत्तर भी देती है। और सोशल मीडिया पर नियमित रूप से तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर “Naina Avtr” नाम से एंट्री की है।

उनके Instagram बायो के अनुसार, Naina Avtr 22 वर्षीय हैं और वह उत्तर प्रदेश के शहर झांसी से हैं। मुंबई वह हीरोइन बनने आई है। लोगों से वह खुद को इन्स्टाग्राम और यू ट्यूब पर फॉलो करने का आग्रह करती है। वह फिटनेस और फैशन टिप्स शेयर करती हैं। उन्होंने प्रसिद्ध गानों पर नृत्य भी किया है। उनकी फैन फॉलोइंग को देखते हुए, कई कंपनियां विज्ञापन के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं। और कई कंपनियों का विज्ञापन किया भी है ।

नैना ने नामी ब्रांडों जैसे Nykaa, Puma, और Pepsi जैसी कंपनियों के साथ सहयोग किया है, जिससे उनका selling भी बढ़ा है और अपने फैशन शूट्स, यात्राओं, और ब्रांड के सहयोगों वाले फोटो और वीडियो भी अपने Insta Profile पर साझा किया है। Instagram Profile पर उनके  1 लाख 89 हजार फ़ौलोअर्स भी हैं जो उसका अनुसरण करते हैं ।जिनसे वह बातें करती है और उनकी समस्या का हल भी बताती है।  पर असल में इनकी वास्तविकता कुछ और ही है। तो आइए जाने इनके बारे में कि हु-बहू किसी हसीन, मॉडर्न, और प्रतिभावान लड़की जैसी दिखने वाली ये कौन है ?

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by N A I N A ❤️ India’s First AI Superstar! (@naina_avtr)

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कौन है Naina Avtr?

जीती जागती एक बेहद खूबसूरत इंसान जैसी दिखने वाली ” नैना अवतार ” कोई वास्तविक इंसान नहीं बल्कि भारत का पहला वर्चुअल अवतार है । तकनीकी भाषा में इन्हें ” वर्चुअल इनफ्लुएंसर ” कहा जाता है। नैना अवतार “AVTR META LABS” द्वारा 2022 में सावधानीपूर्वक तैयार की गई डिजिटल व्यक्तित्व है। जिसे पूरी तरह से कंपनी ने AI द्वारा कम्प्युटर से डिजिटल रूप से तैयार किया है, तथा नियंत्रित किया जाता है। जिसे कंपनी प्रभावशाली ढंग से लोगों के सामने पेश करती है। जिसका कोई वास्तविक अस्तित्व नहीं है।

अभी आने वाले समय में इनका एक टीवी शो भी आने वाला है, जिस पर यह नई नामी-गिरामी  हस्तियों के साथ साक्षात्कार करती हुई भी दिखेंगी। 

क्या होता है वर्चुअल इनफ्लुएंसर?

दरअसल वर्चुअल इनफ्लुएंसर पूरी तरह से AI द्वारा डिजिटली  बनाए गए मानव चरित्र होते हैं। जिनका वास्तविक व्यक्तित्व से कोई लेना-देना नहीं होता यह पूरी तरह से एक काल्पनिक पात्र होते हैं जिसे इसके निर्माता एक फैशन आइकॉन की तरह पेश करते हैं। तथा लोगों को प्रभावित करफॉलोअर्स की संख्या बढ़ाते हैं। फॉलोअर्स की संख्या बढ़ जाने पर कंपनियां इनका उपयोग प्रॉडक्ट्स के मार्केटिंग तथा प्रचार प्रसार करने में करती है। बहुत से वर्चुअल इनफ्लुएंसर के उपस्थितअभी सोशल मीडिया पर है, जो जाने-अनजाने इंसान के वास्तविक जीवन को प्रभावित कर रहे हैं। 

Naina Avtr के वर्चुअल अस्तित्व पर उठ रहे हैं सवाल 

22 वर्षीय डिजिटल अवतार नैना को पहली बार मुंबई हवाई अड्डे पर आकर्षक उपस्थिति के बाद से कई स्थानों पर देखा गया है। थिएटर से निकलते हुए नैना ने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए कुछ तस्वीरें खिंचवाईं तथा फिल्मों की स्क्रीनिंग के वक्त कई स्थानों पर इन्हें पैपराजी का सामना करते हुए भी देखा गया जो विडियो Instagram पर  अपलोड की गई है। 

जिससे उनके वर्चुअल अस्तित्व पर भी सवाल उठ रहे हैं कि हो सकता है naina avtr का वास्तविक अस्तित्व हो, जिसे AVTR META LABS द्वारा छुपाया जा रहा हो तथा एडिट कर वीडियो अपलोड की जा रही हो पर जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती तब तक, जिस प्रकार chatgpt और sora AI के कमाल हैं उसी प्रकार यह भी एक  कमाल ही है। 

1 thought on “Naina Avtr:मिलिए 22 वर्षीय वर्चुअल Instagram Influencer से”

Leave a Comment