Mobikwik Xtra: यहाँ लगाए पैसा और पाएँ 10-14% का ब्याज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mobikwik Xtra : क्या आपने बचत खाते में पैसा रखा है और सिर्फ 2.5-3% रिटर्न आपको मिल पा रहा है।  या अपने एफडी कराई है जिसमें आपको ₹7 या 8% का रिटर्न मिल पा रहा है। या फिर पोस्ट ऑफिस में आपने कोई आर डी या फिक्स्ड डिपॉजिट कर रखी है, जिसपर आपको कोई खास लाभ नहीं मिल पा रहा।

तो हम आज आपके लिए लेकर आए हैं, Mobikwik Xtra जो कर देगा आपको मालामाल। यहां से ज्यादा रिटर्न शायद ही आपको कोई बैंक, Fix Deposit, या पोस्ट ऑफिस की स्कीम में मिल पाएगा। वैसे तो निवेश के कई तरीके हैं, पर ज्यादातर लोगों के पैसे बचत खाते मे पड़े रहते हैं। जहां से उन्हें कुछ खास लाभ नहीं मिल पता है।

पर Mobikwik Xtra में मिलता है आपको 10-14% का रिटर्न तो आइए जाने कैसे कर सकते हैं यहां इन्वेस्ट ?

Table of Contents

क्या है Mobikwik Xtra ?

आपलोगों ने Mobikwik का नाम तो सुना ही होगा? और नहीं सुना ! तो बता दें ” Google Pay ” और  ” Pe Phone ”  की तरह यह भी एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। जिसके द्वारा आप अपना अकाउंट बना कर, बैंक अकाउंट लिंक कर के UPI से  डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं इसका Wallet option भी है जहां आप पैसे रख सकते हैं और दूसरे किसी अन्य प्रकार के बिल इत्यादि का पेमेंट भी कर सकते हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पर यह सब तो नॉर्मल चीज है। क्योंकि, ये सारी सुविधा दूसरे डिजिटल पेमेंट एप्प भी देते हैं। पर, खास बात यह है कि, अब इसने एक Mobikwik Xtra नाम से एक P2P बिजनेस मोडेल लॉच कर दिया है। जहाँ अब आप पैसा इन्वेस्ट भी कर सकते हैं। जहां आपको आपके पैसे पर 10-14% का रिटर्न Daily Basis पर मिल जाता है। 

क्या होता है P2P बिजनेस मॉडल?

P2P Business Model का full form है Peer to Peer Business Model, यह एक ऐसा Business Model है जहाँ   कंपनी, ( जहाँ आपने पैसा इन्वेस्ट किया है ) आपके द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसे को, आप ही के जैसे किसी दूसरे ग्राहक को उधार देती है। उस ग्रांहक से Interest लेती है, और आपको Interest pay करती है। और बीच का कमीशन खुद रखती है। 

Mobikwik Xtra में इनवेस्टमेंट करना कितना सुरक्षित है ?

Mibikwik के अनुसार आपके द्वारा इन्वेस्ट किए हुए पैसे को वह Transactree Technologies Pvt Ltd (Lendbox) द्वारा इन्वेस्ट करती है। जो पैसे को कस्टमर ( जिसको देना है। ) उसके  क्रेडिट के बहुत सारे मापदण्डों को देखने के बाद 100-100 रुपए के डिनॉमिनेशन में अलग-अलग कस्टमर को देती है। मतलब कि अगर आपने ₹5000 इन्वेस्ट किया तो वह 50 कस्टमर को ₹100 में बट जाएगा इसका मतलब है कि अगर कोई एक कस्टमर अगर डिफाल्टर होता है तो भी आपके ₹5000 के इन्वेस्टमेंट में से सिर्फ ₹100 का ही घटा लगेगा। 

MobiKwik Xtra में इन्वेस्ट के कौन-कौन से प्लान है

Mobikwik Xtra में Investment Time Duration के हिसाब से चार तरह के प्लान है।  

  • 1 Month (10% Return)
  • 3 Months (12% Return)
  • 12 Months (13% Return)
  • 24 Months (14% Return)

एक महीने के इनवेस्टमेंट पर 10% का सालाना इंटरेस्ट मिलता है। अगर तीन महीने के लिए पैसा जमा करते हैं तो 12%, 6 महीने के लिए 12.5%, 12 महीने के लिए 13% और 24 महीने के लिए 14% इंटरेस्ट रेट मिलता हैं। जमा अवधि पूरी हो जाने पर या तो दुबारे इछित समयावधि के साथ जमा कर सकते हैं या खाते में वापस ट्रांसफर कर ले सकते हैं। यह विकल्प चुनने का अवसर आपको पैसा जमा करते वक्त ही मिल जाता है। अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी तरीके जानना चाहते हैं तो इसे देखें ऑनलाइन पैसे कमाने के 11 टिप्स सिर्फ मोबाइल से कमाए बिना इनवेस्टमेंट। 

MobiKwik Xtra में कितना कर सकते हैं इन्वेस्ट ?

₹100 से लेकर के 10 लाख तक की राशि आप बिना किसी सर्टिफिकेट के इसमें जमा कर सकते हैं।

Mobikwik Xtra में पैसा कैसे जमा करें ?

  • निम्नलिखित विधि से आप Mobikwik Xtra में पैसा लगा सकते हैं। 
  • सबसे पहले अगर आपके पास android मोबाइल फोन है तो Google Play store, और यदि  iphone है तो istore पर जाकर Mobikwik Xtra एप्प डौन्लोड कर लें। या नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर भी डौन्लोड कर सकते हैं।
  • उसके बाद एप्प खोलकर मोबाइल नंबर डाल मांगी गई जानकारी डालें 
  • आधार, पैन नंबर डालकर KYC कर लें, आपको डैशबोर्ड पर ही Xtra का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • उसे खोलकर नीचे ” Invest ” के ऑप्शन पर क्लिक करें, 1000 रुपया,  तथा 24 Month Time By Default ले लेगा आप अपने हिसाब से पैसा और समय चुन सकते हैं। 
  • चुन लें और नीचे Review and pay के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको आपका Duration और Post Maturity Amount दिखाई देगा। 
  • यहीं आपको Maturity के बाद Reinvest करना चाहते हैं या बैंक में ट्रांसफर करना चाहते है यह भी ऑप्शन मिलेगा आप अपने हिसाब से चुन लें। 
  • और payment करें। payment करने के लिए अपने बैंक UPI को Mobikwik से लिंक कर लें और payment करें। 
  • अब आपका पैसा सफलतापूर्वक Mbikwik Xtra में इन्वेस्ट हो चुका है। 

Mobikwik App Download Link:-

For android usersClick Here
For iphone userClick Here

नोट:-  यह कोई स्पॉन्सर्ड ब्लॉग नहीं है। लेखक को यह इन्वेस्टमेंट शॉर्ट टर्म के लिए अच्छा लगा इसीलिए व्यक्तिगत राय आपके साथ शेयर की गई है। पर्सनल ओपिनियन और रिव्यू जानने के लिए आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं। 

Share it

Leave a Comment