Redmi A3: जी हाँ दोस्तों एक प्रीमियम मोबाइल फोन सा दिखने वाला स्मार्टफोन Redmi की तरफ से लॉंच कर दिया गया है जो दिखने में काफी आकर्षक है अभीतक इस तरह के मोबाइल फोन सिर्फ अधिक दामों पर ही उपलब्ध हो पाते थे पर अब यह सिर्फ 6999/- में मिल रहा है जो कहीं से भी Realme 11x से कम नहीं है पर दाम आधे से भी कम आइए जाने इसकी ख़ासियत।
Redmi A3 Specifications
Redmi A3 6.71 इंच के बड़े स्क्रीन के साथ आता है जिससे आपका व्यूइंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने वाला है चाहे आप इसमें यू ट्यूब पर विडियो देखें या रील्स देखें या ब्राउज़िंग करें कहीं से भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। यह खूबसूरत मोबाइल फोन तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है जिनमें है, लेक ब्लू , ऑलिव ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक, बैक पैनल एंटी स्लिप डिज़ाइन के साथ आती है जो इस्तेमाल करने के दौरान हाथ से फिसलेगा नहीं।
इतने कम प्राइस में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3, का प्रोटेक्टशन दिया गया है जिससे स्क्रीन काफी मजबूत हो जाता है। नॉर्मल गिरने या चोट लगने पर स्क्रीन डैमेज नहीं होगा। साइड माउन्टेड फिंगर प्रिंट सेंसर भी है जो सिर्फ ऊंचे दाम के स्मार्टफोन में ही उपलब्ध है। कुल मिलकर ये सारे फीचर Redmi A3 को एक कंप्लीट पैकेज बना देते हैं।
Available at amazon
Redmi A3 Key Highlights
Redmi A3 Storage
अगर हम Redmi A3 स्टोरेज की बात करें तो इसके तीन वेरिएंट आते है जो है, 3/64, 4/128 और 6/128 GB स्टोरेज के हिसाब से प्राइस में अंतर है।
Redmi A3 Battery
यह स्मार्टफोन 5000 mAh की बड़ी Battery के साथ आता है। जो एक बार फुल चार्ज करने पर काफी लंबे समय तक बैकप देती है। यह मोबाइल फोन चार्जिंग टाइप-C को सपपोर्ट करता है जो लो बजट स्मार्टफोन के लिए एक खास बात है क्योंकि ज़्यादातर इस बजट के मोबाइल फोन में चार्जिंग टाइप-B ही आते हैं।
Redmi A3 Look & Feel
Redmi A3 का लुक लाजवाब है कहीं से भी यह लो बजट मोबाइल फोन नहीं लगता इसके बैक पैनल में कैमरा के इर्द-गिर्द जो गोलाकार शेप बनाया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। बैक पैनल में जो खुरदुरापन है वह वीगन लैदर जैसा लुक देता है।
और इसके कलर ऑप्शन आसमानी, काला और हरा बेजोड़ है। सामने से भी देखने पर वॉटर ड्रॉप नौच के साथ इसकी खूबसूरती देखते है बनती है।
Redmi A3 Display
यदि हम Redmi A3 के डिस्प्ले की बात करें तो यह मोबाइल फोन 6.71 इंचेस की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है जिसमे HD प्लस रेजोलुशन दिया गया है 400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है और साथ ही साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट भी है जो इसको इस्तेमाल करने में काफी स्मूद बना देता है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्टशन इस मोबाइल फोन को और भी दमदार बना देता है।
Redmi A3 Processor
अगर हम इसके प्रॉसेसर को देखें तो इसमें CPU Mediatek Helio G36 Processor दिया गया है जो 8 Core 64bit पर काम करता है जिसको 12nm Power Efficient Manufacturing Process से बनाया गया है जिसकी CPU Core Frequency 2.3GHz है। इसमें GPU IMG GE8320 दिया गया है कुल मिलाकर परफॉर्मेंस के मामले में भी यह मोबाइल फोन अपने सेगमेंट में बेजोड़ है।
Redmi A3 Camera
Redmi A3 के कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल फोन में 8 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है जिसमे HDR मोड भी है जिसको ऑन कर फोटो खींचने पर और जादा अच्छी फोटो ले पाएंगे। तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है सॉफ्ट लाइट रिंग का फीचर है जो आपके चेहरे को पहचान कर उसे ब्राइट कर देता है इस प्रकार आप कम रौशनी में भी अच्छी सेलफ़ी खींच सकते हैं।
Conclusion: Redmi ने बजट मोबाइल के रेंज में एक बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किया है जो कोई दूसरी कंपनी नहीं कर सकती। इसके पहले सेम डिजाइन के साथ Realme ने एक मोडेल 11x लॉंच किया था। जिसका दाम कंपनी ने 15000/- रक्खा था। महँगा होने के बावजूद ग्राहकों का अनुभव इस मोबाइल फोन के प्रति कुछ अच्छा नहीं रहा। मोबाइल फोन खरीदने के थोड़े ही समय बाद फोन में कई प्रकार की समस्या होने लगी।
जैसे:- स्लो प्रोसेसिंग, इस्तेमाल करते-करते अचानक से स्क्रीन का फ्रीज़ हो कर मोबाइल का स्विच ऑफ हो जाना। इत्यादि ।अब जो भी व्यक्ति उस मोबाइल को नहीं खरीद पाए या खरीदने की सोंच रहे हैं उनके लिए उसके आधे से भी कम दाम में एक बढ़िया विकल्प मौजूद है।
Hi, I’m Sandeep Singh, the founder of No1LiveNews.com. By day, I’m a social worker dedicated to sharing essential information about government schemes to ensure that everyone has access to the support they need. In my free time, I indulge my passion for technology and interesting facts, exploring the latest gadgets and fascinating tidbits to share with you. My mission is to blend my professional focus with my personal interests, providing a valuable resource that keeps you informed and engaged.